ट्रंप की टीम का मानना है कि कमला हैरिस को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है, क्योंकि वो पहली अश्वेत महिला हैं, जो उपराष्ट्रपति बनी हैं. अगर उन्हें रोककर किसी और को मौका दिया गया, तो पार्टी टूट सकती है.
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव क्या ‘खेला’ होने जा रहा है? ऐसी संभावना जताई जा रही कि कोविड से पीड़ित जो बाइडन चुनावी मैदान से पीछे हट सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो उनकी जगह मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को उम्मीदवार बनाया जा सकता है. बीते दिनों बाइडन ने भी इसके संकेत दिए थे. कहा था कि कमला हैरिस एक दिन देश की राष्ट्रपति बन सकती हैं. जब से इसके संकेत मिले हैं. डोनाल्ड ट्रंप की टीम भी अलर्ट हो गई है. कमला हैरिस से मुकाबले की तैयारी की जा रही है.
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप की टीम ने ऐड की एक सीरीज तैयार करवा ली है, जो कमला हैरिस के मौजूदा कार्यकाल पर है. उन्होंने अपने गृह राज्य कैलिफ़ोर्निया में कितना समय बिताया? लोगों के लिए क्या-क्या किया? इस पर उन्हें घेरने की पूरी तैयारी है. मामले से जुड़े ट्रंप के दो करीबियों ने बताया कि कमला हैरिस पर 2 रिसर्च बुक तैयार की है, इनमें कमला हैरिस की पूरी कुंडली है. इन बुक्स को जनप्रतिनिधियोंं में बांटा जाएगा. टीवी पर भी इसका प्रसारण किया जाएगा. इसके वीडियोज भी बनाए गए हैं, जो सोशल मीडिया पर शेयर किए जाएंगे.
सिर्फ कमला हैरिस ही नहीं…
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, सिर्फ कमला हैरिस ही नहीं, कई अन्य हाई-प्रोफाइल डेमोक्रेट्स को लेकर भी ऐसी ही तैयारी है. क्योंकि रिपब्लिकन को लग रहा है कि ऐसा न हो, अंत तक नाम किसी और का चलता रहे और उम्मीदवार किसी और को बना दिया जाए. हालांकि, सबका मानना है कि कमला हैरिस ही अभी तक सबसे मजबूत दावेदार हैं. इसलिए ट्रंप की टीम उन्हीं पर ज्यादा ध्यान केंद्रीत कर रही है. ट्रंप की टीम का मानना है कि कमला हैरिस को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है, क्योंकि वो पहली अश्वेत महिला हैं, जो उपराष्ट्रपति बनी हैं. अगर उन्हें रोककर किसी और को मौका दिया गया, तो पार्टी टूट सकती है. ब्लैक वोटर्स को बुरा लगेगा और वे पार्टी से अलग हो जाएंगे.
सर्वे में ली गई हैरिस पर राय
बाइडन की पार्टी ने हाल ही में एक सर्वे भी कराया है, जिसमें कमला हैरिस के बारे में लोगों की राय ली गई है. सर्वे से पता चला है कि डेमोक्रेट यानी बाइडन के पार्टी के लोग ही चाहते हैं कि कमला हैरिस राष्ट्रपति बनें. जबकि बाइडेन का भारी विरोध हो रहा है और लेफ्ट विंग के बीच उनकी पॉपुलैरिटी घट गई है. सर्वे में ये भी पता चला कि लगभग 10 में से छह डेमोक्रेट सोचते हैं कि अगर बाइडन मैदान छोड़ देते हैं और कमला हैरिस खुद राष्ट्रपति की उम्मीदवार बनती हैं तो यह अच्छा कदम होगा; एपी-एनओआरसी सेंटर फॉर पब्लिक अफेयर्स रिसर्च के सर्वे में लोगों ने कहा कि हैरिस अगर सत्ता संभालती हें, तो यह देश के लिए अच्छा होगा. लगभग 58 प्रतिशत डेमोक्रेट सोचते हैं कि हैरिस एक अच्छी राष्ट्रपति बनेंगी, जबकि 22 प्रतिशत सोचते हैं कि वह ऐसा नहीं करेंगी और 20 प्रतिशत कुछ नहीं कहना चाहते.
बयानबाजी भी शुरू
दोनों के बीच बयानबाजी भी शुरू हो गई है. कमला हैरिस के अभियान प्रवक्ता ब्रायन फालोन ने कहा, ट्रंप हर बार झूठ बोलते हैं. हमारी लड़ाई झूठे, धोखेबाजों और गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ है. उधर, ट्रंप के प्रचार प्रमुख ने कहा- हमारे लिए बाइडेन को हराना पहले ही आसान था. अब कोई भी आ जाए, हम उसका मुकाबला करेंगे और हराकर ही दम लेंगे. हम देश को बताएंगे कि बाइडेन जब खुद अयोग्य हैं, तो देश कैसे चला सकते हैं.
स्रोतः न्यूज 18