62वां रावण दहन उत्सव होगा लाला अमरनाथ की स्मृति में
उज्जैन। दशहरा मैदान पर इस वर्ष का रावण दहन बेहद खास होने जा रहा है। स्वर्गीय लाला अमरनाथ की स्मृति में आयोजित 62वां रावण दहन उत्सव 2 अक्टूबर, गुरुवार की शाम भव्य आतिशबाजी के साथ मनाया जाएगा।
आयोजन समिति प्रमुख शिवा खत्री ने बताया कि इस बार रावण के 101 फीट ऊँचे पुतले को आतंकवादी स्वरूप में तैयार किया गया है। रावण के हाथों में AK-47 और ब्रह्मास्त्र मिसाइल होगी। यह स्वरूप पहलगाँव की दर्दनाक घटना को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
रावण पुतले का निर्माण उज्जैन के कलाकार रामलखन कहार कर रहे हैं। वहीं आतिशबाजी का प्रदर्शन देवास के रशीद खान, ग्वालियर के सीताराम और अन्य कलाकार करेंगे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ परंपरानुसार संभागायुक्त आशीष सिंह एवं जिलाधीश रोशन कुमार सिंह करेंगे। जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा आतिशबाजी का शुभारम्भ करेंगे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। साथ ही सांसद अनिल फिरोजिया, पूर्व सांसद डॉ. सत्यनारायण जटिया, विधायक अनिल जैन, विधायक महेश परमार, महापौर मुकेश टटवाल, निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, शहर भाजपा अध्यक्ष संजय अग्रवाल और शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश माटी भी शामिल होंगे।
समिति समन्वयक डॉ. प्रकाश रघुवंशी सहित समाजसेवी तनीष शर्मा, अशोक खत्री, अश्विन खत्री, अमित खत्री, कोमल खत्री, रोबिन चौपड़ा, अगरनाथ सुगंधी, विकास जायसवाल, रिन्दू बम्मा, हरीशकुमार सिंह, पिलकेन्द्र अरोरा और जनार्दन प्रसाद पाण्डे ने नागरिकों से इस भव्य आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सफलता दिलाने की अपील की है।
शाम 7 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी, जिसमें ज्वलंत शर्मा और अमित शर्मा समूह भजनों की प्रस्तुति देंगे। संचालन डॉ. अनामिका शर्मा करेंगी।