कार्लोस अल्काराज ने जोकोविच को हराकर रच दिया इतिहास, लगातार दूसरी बार जीते विंबलडन का खिताब

कार्लोस अल्काराज ने जोकोविच को हराकर रच दिया इतिहास, लगातार दूसरी बार जीते विंबलडन का खिताब

कार्लोस अल्काराज ने जोकोविच को हराकर रच दिया इतिहास, लगातार दूसरी बार जीते विंबलडन का खिताब

स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने विम्बलडन के फाइनल में नोवाक जोकोविच को हराकर इतिहास रच दिया है. अल्काराज का ये लगातार दूसरा विम्बलडन खिताब है.

स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने रविवार को यहां नोवाक जोकोविच को 6-2, 6-2, 7-6 से हराकर लगातार दूसरा विम्बलडन ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम किया. यह उनका चौथा ग्रैंडस्लैम खिताब है.लंदन के सेंटर कोर्ट में विम्बलडन का फाइनल खेला जा रहा था. जिसमें 2 घंटे 27 मिनट तक लंबे चले इस मैच में अल्काराज को हरा दिया. वही नहीं अल्काराज का ये दूसरा विम्बलडन फाइनल थी जिसमें सर्बिया के नोवाक जोकोविच उनके सामने थे. पहली बार साल 2023 में कार्लोस अल्काराज ने नोवाक जोकोविच को ही हराकर अपना पहला विम्बलडन ग्रैंडस्लैम खिताब जीता था.

वही इस जीत के साथ ही कार्लोस अल्काराज एक बार फिर से विश्व के नंबर वन खिलाड़ी बन गए है. इस साल ही अल्काराज ने एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था.अल्काराज 2022 के साल का अंत विश्व का नंबर वन खिलाड़ी बनकर किया था. जिसके वो पहली बार विंबलडन का खिताब जीते थे. इसके बाद से लगातार उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है. वही नोवाक जोकोविच के पास इतिहास रचने का सबसे शानदार मौका था.जोकोविच के पास 25 ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने का मौका था क्योंकि अभी तक दुनिया का कोई भी खिलाड़ी ऐसा कारनामा नहीं कर पाए है.

https://twitter.com/TennisPodcast/status/1812521802217701827?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1812521802217701827%7Ctwgr%5E0e8de10327a53d58831892a7668f16746cf66879%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.india.com%2Fhindi-news%2Fsports-hindi%2Fcarlos-alcaraz-created-history-by-defeating-novak-djokovic-won-wimbledon-title-for-the-second-consecutive-time-7085979%2F

वही राफेल नडाल के बाद  कार्लोस अल्काराज स्पेन के दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए है जिन्होंने जो एक बार से ज्यादा सिंगल का खिताब अपने नाम करने में कामयाब रहे है. अल्कराज का सेमीफाइनल मुकाबला डैनिल सर्गेयेविच मेदवेदेव के साथ था जिसमें उन्होंने 7 – 6, 6 – 3,  6-4, 6-4 से मैच जीत लिया था.

स्रोत: india.com