कोरोना के बाद अब इस वायरस का खतरा, WHO ने किया अलर्ट; बुखार जैसे हैं लक्षण

कोरोना के बाद अब इस वायरस का खतरा, WHO ने किया अलर्ट; बुखार जैसे हैं लक्षण

कोरोना के बाद अब इस वायरस का खतरा, WHO ने किया अलर्ट; बुखार जैसे हैं लक्षण

कीड़े के काटने से ये वायरस होता है। इससे हाल ही में 74 साल के बुजुर्ग की मौत हुई है। उसे तेज बुखार और शरीर में दर्द की शिकायत थी।

Man Dies from Bleeding Eyes Disease: कीड़े के काटने से (Tick Bite) 74 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई है। उन्हें बुखार जैसे लक्षण थे। डॉक्टरों के अनुसार उन्हें Bleeding Eyes की बीमारी थी, जिसका साइंटिफिक नाम क्रीमियन-कांगो रक्तस्रावी बुखार (CCHF) है। इस बीमारी में तेज बुखार, गंभीर सिरदर्द पेट दर्द और उल्टी जैसे लक्षण होते हैं। कोरोना के बाद ये खतरनाक वायरस है, जिसके लिए वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने अलर्ट जारी किया है। दरअसल, ये मामला स्पेन का है।

ये है पूरा मामला

मीडिया रिर्पोट्स के अनुसार 74 वर्षीय व्यक्ति को क्रीमियन-कांगो रक्तस्रावी बुखार से पीड़ित हालत में 19 जुलाई को रे जुआन कार्लोस विश्वविद्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने पीठ और जोड़ों में दर्द, लाल आंखें और चेहरे पर लाल निशन, मुंह में लाल धब्बे और पीलिया जैसी शिकायत की। जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें CCHF होने की पुष्टि की। बताया जा रहा है कि ये दुर्लभ वायरस है। बीते शनिवार बुजुर्ग की मौत हो गई।

कैसे होता है ये वायरस

ये बीमारी किसी टिक बाइट यानी कीड़े के काटने से होती है। ये कीड़ा शरीर में च‍िपककर खून न‍िकाल लेता है। बता दें ज्‍यादातर पहाड़ी इलाकों में ये कीड़ा मिलता है। ये कीड़ा भूरे, काले या लाल रंग का होता है। इससे पीड़ित की आंखें लाल हो जाती हैं और शरीर पर लाल चकते पड़ जाते हैं, जिसके चलते डॉक्टरों ने इसे Bleeding Eyes नाम दिया है।

बीमारी के लक्षण

  • बुखार और शरीर पर गांठ पड़ना
  • घबराहट और सिर में दर्द
  • पीठ और जोड़ों में दर्द
  • मुंह और शरीर पर लाल चकते
  • आंखें लाल होना

कैसे करें बचाव

  • फुल स्‍लीव शर्ट और फुल पैंट पहनें
  • रात में जमीन पर सोने से बचें
  • बुखार होने पर तुरंत डॉक्टरों से परामर्श करें
  • घने जंगल में जानें पर सावधानी बरतें

स्रोत: न्यूज़24