छत्तीसगढ़ में IPS अधिकारी पर SI की पत्नी ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, अधिकारी बोले- महिला कर रही ब्लैकमेल

रायपुर।

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है, जब एक सब-इंस्पेक्टर (SI) की पत्नी ने एक वरिष्ठ IPS अधिकारी पर यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया। महिला का कहना है कि अधिकारी ने पद का दुरुपयोग करते हुए उसके साथ अनुचित व्यवहार किया और मानसिक उत्पीड़न भी किया।

महिला ने अपने बयान में बताया कि उसने इस संबंध में उच्च अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई है और पूरे मामले की जांच की मांग की है। वहीं, आरोपी IPS अधिकारी ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि यह महिला उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रही है।

सूत्रों के अनुसार, मामला सामने आने के बाद पुलिस मुख्यालय (PHQ) ने इस पूरे प्रकरण की प्राथमिक जांच के आदेश दिए हैं। अधिकारियों ने कहा कि “अगर आरोपों में सच्चाई पाई गई तो आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी।”

पीड़िता ने अपनी शिकायत में यह भी आरोप लगाया कि अधिकारी ने उसके पति के पद और नौकरी को लेकर धमकी दी थी, ताकि वह चुप रहे। हालांकि, IPS अधिकारी का कहना है कि महिला ने उनसे पैसे की मांग की थी और जब उन्होंने इनकार किया, तब उसने झूठे आरोप लगाकर उन्हें फंसाने की साजिश रची।

वहीं, इस घटना को लेकर पुलिस विभाग में मिश्रित प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कुछ अधिकारी जांच पूरी होने से पहले किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचना चाहते, जबकि कुछ का मानना है कि मामले की पारदर्शी जांच जरूरी है, ताकि सच्चाई सामने आ सके।

मामले ने फिलहाल राज्य पुलिस प्रशासन में हलचल मचा दी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर सच्चाई क्या है—IPS अधिकारी निर्दोष हैं या आरोपों में दम है।