Delhi Airport Accident: दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर शुक्रवार की सुबह छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में 1 इंसान की मौत हो गई है, वहीं 8 लोग घायल हो गए हैं.
दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर सुबह करीब 5 बजे छत का एक हिस्सा गिरने से हादसा हुआ. इस हादसे में एक खंबा टूट कर एक गाड़ी पर जा गिरा. मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां मौजूद हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस हादसे में चार लोगों के बुरी तरह घायल होने की खबर थी, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया वहीं अब घायलों का आंकड़ा बढ़कर आठ हो गया है वहीं इस हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई है. हादसे के बाद मौजूद लोगों में अफरातफरी का माहौल बन गया है.
दिल्ली फायर सर्विसेज के एक अधिकारी ने बताया, ‘दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत गिर गई. मौके पर 3 दमकल गाड़ियां भेजी गई हैं.’
हादसे पर क्या बोले केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ?
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट किया, ‘मैं व्यक्तिगत रूप से दिल्ली हवाई अड्डे के टी1 पर छत गिरने की घटना की निगरानी कर रहा हूं. घटनास्थल पर बचाव दल काम कर रहे हैं. साथ ही एयरलाइनों को टी1 पर सभी प्रभावित यात्रियों की सहायता करने की सलाह दी गई है. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। बचाव अभियान अभी भी जारी है.’
टर्मिनल 1 पर हुए हादसे के बाद कई उड़ानें हुईं रद्द
स्रोत: इंडिया न्यूज़