नताशा और हार्दिक ने तीन बार रचाई थी शादी, जानें कितने करोड़ किया था खर्च

नताशा और हार्दिक ने तीन बार रचाई थी शादी, जानें कितने करोड़ किया था खर्च

नताशा और हार्दिक ने तीन बार रचाई थी शादी, जानें कितने करोड़ किया था खर्च

Hardik Pandya Natasa Stankovic Divorce: नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या अपनी शादी के चार साल बाद अळग हो चुके हैं, ऐसे में आइए जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी खास बातें.

Hardik Pandya Natasa Stankovic Divorce: सर्बियाई मॉडल और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या ने अपनी शादी को खत्म कर लिया है. हार्दिक और नताशा ने कल सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दे दी अब वो अलग हो चुके हैं औऱ चाहकर भी इस रिश्ते को नहीं बचा पा रहे हैं. हालांकि इनके डिवोर्स के रूमर्स कई महीने पहले तब फैले थे जब नताशा ने अपने इंस्टाग्राम से हार्दिक का सरनेम हटा दिया था और साथ ही क्रिकेटर संग पिछले कुछ महीनों में वो नजर नहीं आई थी. हालांकि कपल ने काफी टाइम तक चुप्पी साधे रखी लेकिन बीते दिन फाइनली जोड़ी ने एक कंबाइंड स्टेटमेंट जारी कर अपने तलाक की अनाउंसमेंट कर दी. बता दें हार्दिक और नताशा ने पिछले साल ही जयपुर में शाही शादी की थी, ऐसे में आखिर कुछ महीनों में ऐसा क्या हुआ कि ये शादी टूट तक पहुंच गई. तो आइए जानते हैं कि कपल ने इस शादी में कितना खर्च किया.

2020 में बना नताशा और हार्दिक का रिश्ता

नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या 2018 में पहली बार एक नाइट कल्ब में मिले थे और इस दौरान नताशा टीवी या फिर फिल्मों और म्यूजिक एल्बम में काम करती थी और हार्दिक उन्हें नहीं पहचानते थे. ऐसे में इस दौरान दोनों की पहली मुलाकात हुई और यही से इनका इश्क शुरू और फिर 1जनवरी 2020 में कपल ने अपने इंगेजमेंट की अनाउंसमेंट कर हर किसी को हैरान कर दिया था.

शादी के 2 महीने के अंदर हुआ बेटा अगस्तय

नताशा और हार्दिक ने 31 मई को बेहद सिंपल अंदाज में शादी की थी, क्योंकि इस दौरान कोरोना चल रहा था. वहीं 30 जुलाई को दोनों ने अपने पहले बच्चे अगस्तय के माता-पिता बने. ऐसे में जाहिर है कि शादी से पहले की नताशा प्रेग्नेंट हो गई थी. वहीं अपने बेटे के तीन साल होने के बाद हार्दिक और नताशा ने उदयपुर में बेहद ग्रैंड शादी की थी.

मई 2020 में ही हार्दिक और नताशा ने कोर्ट मैरीज कर ली थी. शादी के दो महीने बाद ही कपल एक बेटे अगस्तय के पेरेंट्स बन गए थे. वहीं कोर्ट मैरिज के तीन साल बाद नताशा और हार्दिक ने बीते साल 14 फरवरी को उदयपुर में दूसरी बार ग्रैंड फंक्शन में दो रीति-रिवाजों के साथ शादी की थी. इस कपल ने पिछले साल हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी की थी. यानी कपल ने तीन बार शादी की थी लेकिन शादी महज 4 साल ही टिक पाई.

उदयपुर की शादी में खर्च हुए 25 करोड़?

हार्दिक और नताशा ने अपनी वेडिंग को ग्रैंड बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी और इस दौरान शादी पर जमकर पैसा खर्च किया गया था. कपल ने अपनी इस शादी के वेन्यू से लेकर डिजाइड, आफफिट सहित तमाम चीजों पर जमकर पैसा बहाया था. साथ ही शादी में दोनों ने मनीष मल्होत्रा पहना था और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक-नताशा की पूरी शादी में 20 से 25 करोड़ रुपये खर्च हुआ था.

स्रोत: india.com