नमक की तरह होता है सच्चा दोस्त,ऐसे करें अच्छी दोस्ती और फेक फ्रेंडशिप में अंतर

नमक की तरह होता है सच्चा दोस्त,ऐसे करें अच्छी दोस्ती और फेक फ्रेंडशिप में अंतर

नमक की तरह होता है सच्चा दोस्त,ऐसे करें अच्छी दोस्ती और फेक फ्रेंडशिप में अंतर

हमारी लाइफ में कुछ रिश्ते हम खुद चुनते हैं जिसमें दोस्ती भी शामिल है.आप रोजाना बहुत लोगों से मिलते हैं और बात करते हैं.लेकिन हर कोई आपका दोस्त नहीं बन सकता है.आज इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट के दिन जानिए सच्चे और नकली दोस्त की पहचान.

दोस्त वो इंसान होता है जिससे हम अपने मन की बात खुलकर बता सकते हैं.वो हमारा हर सुख और दुख के समय साथ देता है और झाल बनकर हमारे साथ रहता है.लेकिन कई बार कुछ लोगों को दोस्ती में निराशा का सामना करना पड़ता है.क्योंकि कई लोग दुसरों पर आसानी से विश्वास कर लेते हैं.लेकिन उन्हें ये बात समझने की जरूर है कि को भी हर कोई हमारी दोस्त नहीं बन सकता है.हमारे कितने दोस्त हैं ये मायने नहीं रखता है बल्कि वो कैसे हैं ये जरूर मायने रखता है.इसलिए दोस्त हमेशा सही चुनना चाहिए.

जैसे नमक के बिना खाने में स्वाद नहीं आता है ठीक उसी तरह सच्चा दोस्त भी जिंदगी को खुशियों के स्वाद से भर देता है,अच्छे और सच्चे दोस्त की कुछ क्वालिटी होती हैं तो वहीं नकली दोस्त को भी कुछ बातों से पहचाना जा सकता है, 30जुलाई यानी आज इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट किया जा रहा है,दोस्ती के इस खास मौके पर जानते हैं कैसे करें सच्चे और नकली दोस्त की पहचान

आपको समझता हो

सच्चा दोस्त वो होता है जो आपकी बात समझे,भले ही आपकी उससे मुलाकात कम हो पाती है,लेकिन वो आपके दुख के समय आपके साथ में होता है.क्योंकि बहुत लोग हमारे सुख में हमारे साथ होते हैं लेकिन जो दुख में साथ निभाए,हमें समझे और हमारा साथ दे वही सच्चा दोस्त कहलाता है.

आपके लिए बोलना

आपका सच्चा दोस्त वो होता है जो आपके पीठ पीछे भी किसी से आपके बारे में बुरा नहीं सुन पाता है.जिस जगह आप मौजूद नहीं होते हैं वहां भी आपका सपोर्ट करता है और आपकी तारीफ करता है.

सम्मान करने वाला

दो लोगों की सोच अलग-अलग हो सकती है.ऐसा कई बार होता है कि जिससे हमारे विचार मिलते हैं,वो हमारा दोस्त बन जाता है.वहीं एक सच्चा दोस्त उसके विचार अलग होने पर भी आपके साथ रहता है और आपके सपनों और परिस्थितियों को समझता है.आपको सपोर्ट करता है.

सही काम में स्पोर्ट

सच्चा दोस्त हमेशा आपको सही राह दिखाता है.वो कभी आपको गलत रास्ते पर नहीं जाने देता है.किसी गलत काम में साथ देने की बजाय वो आपको सही बात समझाते हैं और गलत में बिल्कुल भी आपको सपोर्ट नहीं करता है.आप क्या गलत कर रहे हो आप आपके लिए क्या सही है,सच्चा दोस्त आपको सही सलाह दे सकता है.

स्रोत: tv9