Nimbahera Rajasthan निंबाहेड़ा।
दशहरा मैदान स्थित मीरा रंगमंच पर सोमवार रात आयोजित सपना चौधरी की स्टार नाइट कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सपना चौधरी की प्रस्तुति देखने के लिए लोग न सिर्फ डोम में बैठे रहे बल्कि कई लोग लोहे के स्ट्रक्चर पर भी चढ़ गए। अचानक वजन बढ़ने से एक डोम का स्ट्रक्चर असंतुलित होकर झुक गया। अफरा-तफरी का माहौल बनते ही प्रशासन हरकत में आया और सुरक्षा को देखते हुए कार्यक्रम बीच में ही रोकना पड़ा। इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। मौके पर मौजूद पुलिस व प्रशासनिक टीम ने तत्परता दिखाते हुए तीनों डोम खाली कराए। समय रहते हालात काबू में आने से भगदड़ की स्थिति नहीं बनी। लोगों ने राहत की सांस लेते हुए प्रशासन की सतर्कता की सराहना की। घटना के बाद क्षतिग्रस्त डोम को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई । अधिकारियों ने बताया कि आगामी दिनों में मीरा रंगमंच पर होने वाले सभी कार्यक्रम निर्धारित अनुसार ही होंगे।
निंबाहेड़ा एसडीएम विकास पंचोली ने बताया कि सपना चौधरी के कार्यक्रम में लोग कुर्सी पर बैठने की बजाय कुर्सी पर खड़े हो गए एवं कुछ लोग तो डोम पर भी चढ़ गए जिससे डोम झुक गया पुलिस ने सुरक्षा के तौर पर सभी डोम खाली कराए कोई जन हानि नहीं। भीड़ अत्यधिक होने से मंच से बार बार आगाह भी किया गया था ।
निंबाहेड़ा का प्रसिद्ध दशहरा मेला : सपना चौधरी कार्यक्रम में उमड़ी भीड़, भीड़ डोम पर चढ़ी डोम व कुर्सियां टूटी
