न मां-बाप का प्यार मिला, न पति का…बेटियों ने भी मुंह मोड़ा- सारिका की दर्द भरी कहानी

न मां-बाप का प्यार मिला, न पति का…बेटियों ने भी मुंह मोड़ा- सारिका की दर्द भरी कहानी

न मां-बाप का प्यार मिला, न पति का…बेटियों ने भी मुंह मोड़ा- सारिका की दर्द भरी कहानी

पहले सारिका को बचपन में पिता का प्यार नहीं मिला फिर बड़े होने के बाद मां ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी. जानते हैं दर्दनाक कहानी.

गुज़रे जमाने की खूबसूरत अभिनेत्री सारिका ‘कभी स्कूल नहीं गईं’. एक इंटरव्यू में सारिका ने बताया कि उन्हें बस एक ही अफसोस है कि वो कभी स्कूल नहीं जा पाईं. लेकिन ‘फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक होना’ उनका फैसला था. सारिका ने 5 साल की उम्र से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. सारिका ने ‘हमराज’ से अपने करियर की शुरूआत की. फिर, ‘सत्यकाम’, ‘देवी’ जैसी फिल्मों में नजर आईं. उन्होंने ‘गीत गाता चल’, ‘मधु मालती’, ‘प्यारा दुश्मन’, और ‘बार-बार देखो’ सहित कई अन्य फिल्मों में अभिनय किया.

सारिका ने स्कूल न जाने की बात स्वीकार करते हुए कहा, ‘यही मेरी नियति थी. सिनेमा का व्यक्ति होना मेरा कॉलिंग कार्ड था. जीवन मुझे उस रास्ते पर और उसके माध्यम से ले गया. उस वक्त मुझे बुरा लगा. मुझे आज भी बुरा लगता है जब मैं देखती हूं कि चाइल्ड एक्टरों को स्कूल नहीं जाना पड़ता है और उन्हें इतनी मेहनत करनी पड़ती है. जब मैं इसका अच्छा हिस्सा देखती हूं, तो फिल्म इंडस्ट्री मेरा स्कूल और कॉलेज बन गया.’

बचपन में पिता का प्यार नहीं मिला
पहले सारिका को बचपन में पिता का प्यार नहीं मिला फिर बड़े होने के बाद मां ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी. एक्ट्रेस की मां का नाम था कमल ठाकुर. जब वो 5 साल की थीं उनके पिता घर छोड़कर चले गए. उसके बाद घर की सारी जिम्मेदारी सारिका के कंधों पर आ गई. उनकी मां ने सारिका को बचपन में ही फिल्मों में उतार दिया. सारिका जितना भी कमाती थीं उनकी मां उनसे सारी कमाई ले लेती थीं.

मां करती थीं परेशान
सारिका ने सचिन पिलगांवकर के साथ कई फिल्मों में काम किया. काम करते-करते दोनों एक दूसरे के करीब आ गए. दोनों एक दूसरे से बेपनाह मोहब्बत करने लगे. शादी करना चाहते थे लेकिन सारिका की मां ने ये शादी होने नहीं दी. उन्होंने अपनी बेटी को साफ-साफ कह दिया अगर इस वक्त तुमने शादी कर ली तो तुम्हारा करियर बिल्कुल ठप हो जाएगा. सारिका को मजबूरी में अपनी मां की बात माननी पड़ी और काम पर फोकस करना पड़ा.

बेटियों ने किया अपमान
सारिका अब अपनी मां के रवैये से बहुत परेशान हो चुकी थीं. इसलिए उन्हें छोड़कर एक्ट्रेस मद्रास चली गईं और वहां एक्टर. डायरेक्टर.प्रोड्यूसर कमल हासन से शादी कर ली. उनकी दो बेटियां हुईं. श्रुति और अक्षरा. श्रुति और अक्षरा का भी शादी के बाद तलाक हो गया. सारिका कहती हैं कि आपकी गलतियों के लिए कुदरत आपको कभी माफ नहीं करता है. मेरी दोनों बेटियों ने भी मेरे साथ वैसा ही किया. उन्होंने सारिका को साफ-साफ कह दिया कि हम आपके साथ नहीं रह सकते.

कमल हासन के साथ नहीं टिक पाई शादी
कमल हासन और सारिका की शादी ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाई. साल 2002 में दोनों ने तलाक ले लिया. सारिका को तलाक के बाद काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. तलाक के बाद उनके पास सिर्फ 60 रुपए बचे थे. उन्होंने सिमी ग्रेवाल संग एक इंटरव्यू में बताया कि मैंने सड़कों पर कारों में रातें बिताई. अपने दोस्तों के घर नहाया. जब इस बारे में कमल से भी सवाल किया गया कि आपने सारिका की मदद क्यों नहीं की. अभिनेता ने बताया कि उन्हें सारिका की आर्थिक स्थिति की जानकारी नहीं थीं और वैसे भी वो किसी की मदद लेना पसंद नहीं करती हैं.

स्रोत: india.com