पसीने से चिपचिपे बालों के लिए ऐसे करें मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल, लग जाएगी इस हेयर मास्क की लत

पसीने से चिपचिपे बालों के लिए ऐसे करें मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल, लग जाएगी इस हेयर मास्क की लत

पसीने से चिपचिपे बालों के लिए ऐसे करें मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल, लग जाएगी इस हेयर मास्क की लत

क्या आप भी इस तपती गर्मी में पसीने से चिपचिपे बालों से परेशान हैं? अगर हां तो फिर अपने ऑयली बालों के लिए हमारे द्वारा बताए गए इस हेयर मास्क को जरूर ट्राई करें। ये आपके स्कैल्प को साफ करने के साथ-साथ उन्हें मजबूत बनाने का काम भी करेगा।

हमारी खूबसूरती सिर्फ चेहरे तक ही सीमित नहीं है, बल्कि बालों पर भी निर्भर करती है। उन्हीं की सुंदरता को बढ़ाने के लिए हम न जाने कितने हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इन सब के बावजूद भी हमें वैसा रिजल्ट नहीं मिलता है, जैसा हम चाहते हैं। खासकर गर्मी के इस मौसम में उन लोगों को और भी ज्यादा परेशानी होता है जिनके बाल ऑयली होती हैं।

ऐसे में अगर आप भी अपने तैलीय बालों से परेशान हैं तो हमारे बताएं इस नुस्खे को जरूर ट्राई करें। भला जब आप घर पर ही बड़ी आसानी से अपने बालों की देखरेख कर सकते हैं तो फिर मार्केट के केमिकल वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल क्यों करना! तो आइए बिना देर किए जानते हैं हेयर मास्क बनाने का तरीका।

मुल्तानी मिट्टी से ऐसे बनाएं हेयर मास्क

मुल्तानी मिट्टी से ऐसे बनाएं हेयर मास्क

आपने मुल्तानी मिट्टी को चेहरे पर लगाने के लाभ के बारे में तो सुना होगा, लेकिन उससे भी ज्यादा फायदेमंद ये बालों के लिए होती है। जिस तरह ये चेहरे से तेल हटाने और गंदगी को साफ करने में मदद करती है उसी तरह स्कैल्प पर जमने वाले तेल को भी साफ करने काम करीत है। अगर आपके बाल भी हर दूसरे दिन ऑयली हो जाते हैं तो ये हेयर मास्क खास आपके लिए है।

इन चीजों की है जरूरत

इन चीजों की है जरूरत
  • मुल्तानी मिट्टी- 4 चम्मच
  • रीठा पाउडर- रीठा पाउडर
  • दही- 3 चम्मच
  • गुलाब जल- 2 चम्मच
  • पानी- जरूरत अनुसार

ऐसे बनाएं हेयर मास्क

ऐसे बनाएं हेयर मास्क
  • सबसे पहले एक बाउल लें और उसमें मुल्तानी मिट्टी, पानी और गुलाब जल मिक्स कर दें और फिर इन्हें लगभग 1 घंटे तक पानी में भिगोकर रख दें।
  • समय पूरा होने के बाद इसमें रीठा और दही डालकर अच्छे से मिक्स कर दें।
  • लीजिए तैयार है आपके ऑयली बालों के लिए घर पर बना हेयर मास्क।
  • अब आप इसे अपने बालों पर लगाएं और लगभग 25-30 तक रहने दें।
  • समय पूरा होने के बाद बालों को धो लें।

बालों पर मुल्तानी मिट्टी लगाने के फायदे

बालों पर मुल्तानी मिट्टी लगाने के फायदे

मुल्तानी मिट्टी ऑयली बालों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होती है। ये आपके स्कैल्प से तेल को साफ करती है। साथ ही हमने इस हेयर मास्क में दही का इस्तेमाल किया है जो बालों को जरूरी नमी देने और उन्हें नरिश करने का काम करती है। रीठा बालों की ग्रोथ और हेल्थ दोनों के लिए फायदेमंद होता है। कुल मिलाकर ये हेयर मास्क ऑयली बालों के लिए किसी रामबाण इलाज की तरह काम करता है।

इन बातों का भी रखें ध्यान

इन बातों का भी रखें ध्यान
  • इस बाल का खास ध्यान रखें कि हेयर मास्क के लिए पानी की मात्रा पर ध्यान दें।
  • ज्यादा पानी न डालें वरना मास्क गीला हो जाएगा और बालों से टपकता रहेगा।
  • इसके अलावा आप अपने बालों की लेंथ के हिसाब से सामग्री को कम ज्यादा कर सकते हैं।
  • साथ ही अगर आपके बाल ड्राई हैं तो इस हेयर मास्क में नारियल का तेल मिक्स कर सकते हैं।

(Disclaimer: ये लेख आपकी जानकारी के लिए है। साथ ही याद रखें कि हर किसी की स्किन अलग-अलग होती है, इसलिए किसी भी तरह के नुस्खे को अपनाने से पहले पैच टेस्ट करना बिल्कुल न भूलें। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है या आपको किसी भी तरह की एलर्जी है, तो सबसे पहले स्किन स्पेशलिस्ट से बात करें। उनके कहे अनुसार ही स्किन पर कुछ इस्तेमाल करें।)

स्रोत: नवभारतटाइम्स