कराची ।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के वरिष्ठ नेता मूनिस इलाही ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, ‘अगर प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ में थोड़ी भी हिम्मत है तो उन्हें मोहसिन नकवी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।’
Calls Grow For PCB Chairman Mohsin Naqvi’s Removal After Pakistan’s Third Straight Loss To India
एशिया कप 2025 में भारत के हाथों लगातार तीसरी हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी को सोशल मीडिया पर तीखी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को खेले गए फाइनल में पाकिस्तान भारत से हार गया, जिसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। यह घटना एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष होने के बावजूद उनके लिए शर्मनाक साबित हुई। सोशल मीडिया पर कई फैन्स ने नकवी को तुरंत हटाने की मांग उठाई और असली प्रतिभाओं को वापस टीम में लाने की अपील की।
राजनीतिक नेताओं का हमला
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के वरिष्ठ नेता मूनिस इलाही ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, ‘अगर प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ में थोड़ी भी हिम्मत है तो उन्हें मोहसिन नकवी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। इस व्यक्ति ने इतने कम समय में पाकिस्तान क्रिकेट को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है।’ इलाही ने यह भी कहा कि नकवी को हटाना जरूरी है क्योंकि उन्होंने अपने फैसलों से टीम की ताकत कमजोर कर दी है।
पूर्व राज्यपाल की कड़ी आलोचना
सिंध के पूर्व राज्यपाल मोहम्मद जुबैर ने भी नकवी पर निशाना साधा। उनका आरोप है कि नकवी ने पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया। जुबैर ने कहा, ‘नकवी ने पाकिस्तान के सबसे अच्छे बल्लेबाज बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को टीम से बाहर कर दिया। उनकी जगह सलमान आगा और हारिस जैसे खिलाड़ियों को चुना। इस फैसले से पाकिस्तान की बल्लेबाजी लाइन-अप पूरी तरह बिखर गई।’
इमरान खान की तीखी टिप्पणी
जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी नकवी की तुलना सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर से करते हुए कहा, ‘मोहसिन नकवी पाकिस्तान क्रिकेट के साथ वही कर रहे हैं जो सेना प्रमुख देश के साथ कर रहे हैं।