पेरिस ओलंपिक 2024 के दौरान एक प्यार भरा पल देखने को मिला है. चीन की एक खिलाड़ी ने गोल्ड मेडल जीतने के साथ-साथ अपनी लव लाइफ में भी बाजी मार ली है. इस खास पल का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
पेरिस ओलंपिक 2024 में अभी तक 7 दिनों के खेल पूरे हो चुके हैं. हर एक देश ज्यादा से ज्यादा मेडल जीतने की कोशिश कर रहा है. इस बार ओलंपिक में कुछ विवाद भी देखने को मिल रहे हैं. लेकिन इस सब के बीच फैंस को एक प्यार भरा पल भी देखने को मिला है. चीन की एक खिलाड़ी ने लिए ये ओलंपिक सबसे ज्यादा यादगार बन गया है. ये खिलाड़ी इस बार ओलंपिक में गोल्ड मेडल के साथ-साथ अपना शादी का प्रपोजल पाने में कायमाब रही है.
पेरिस ओलंपिक 2024 में अभी तक 7 दिनों के खेल पूरे हो चुके हैं. हर एक देश ज्यादा से ज्यादा मेडल जीतने की कोशिश कर रहा है. इस बार ओलंपिक में कुछ विवाद भी देखने को मिल रहे हैं. लेकिन इस सब के बीच फैंस को एक प्यार भरा पल भी देखने को मिला है. चीन की एक खिलाड़ी ने लिए ये ओलंपिक सबसे ज्यादा यादगार बन गया है. ये खिलाड़ी इस बार ओलंपिक में गोल्ड मेडल के साथ-साथ अपना शादी का प्रपोजल पाने में कायमाब रही है.
मिक्स्ड डबल्स का इवेंट खत्म होने के बाद मेडल सेरेमनी हुई, जहां हुआंग या कियोंग ने अपना गोल्ड मेडल हासिल किया. ये वो पल होता है जिससे कुछ दिन तक खिलाड़ी बाहर नहीं निकल पाते हैं. हुआंग या कियोंग भी काफी खुश थीं, तभी या कियोंग के बॉयफ्रेंड लियू युचेन ने उन्हें प्रपोज किया, जिसके देखकर हर कोई हैरान रह गया, जिसे वो ना नहीं कर पाई. बॉयफ्रेंड लियू युचेन ने घुटने पर बैठकर प्यार का इजहार किया और हुआंग याकियोंग को रिंग पहनाई. बता दें, लियू युचेन भी बैडमिंटन खिलाड़ी हैं और चीन के लिए खेलते हैं.
पेरिस ओलंपिक में पहले भी दिखा ऐसा नजारा
हुआंग या कियोंग और लियू युचेन से पहले भी ओलंपिक की शुरुआत में ऐसा ही नजारा देखने को मिला था. उद्घाटन समारोह के बीच अर्जेंटीना के एक खिलाड़ी ने अपनी साथी खिलाड़ी को सबके सामने प्रपोज किया था. अर्जेंटीना के मेन्स हैंडबॉल टीम के प्लेयर पाबलो सिमोनेट ने अर्जेंटीना महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी मारिया कैंपॉय को घुटने के बल बैठकर प्रपोज किया था. दोनों खिलाड़ी 2015 से ही एक दूसरे को डेट कर रहे थे. Olympic Games ने अपने एक्स हैंडल पर खुद इस खास पल का वीडियो शेयर किया था, जो काफी वायरल हुआ था.
स्रोत: tv9