Jabalpur (Madhya Pradesh)
रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया जिला परियोजना अधिकारी
आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ जबलपुर की टीम ने मंडला में शिक्षा विभाग में पदस्थ जिला परियोजना अधिकारी को पत्नी के माध्यम से 60 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है । जिला परियोजना अधिकारी स्कूल संचालक से उसके पक्ष में रिपोर्ट तैयार करने के एवज में एपीसी के माध्यम से रिश्वत मांगी थी। ईओडब्ल्यू ने डीपीसी, उसकी पत्नी तथा एपीसी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
ईओडब्ल्यू जबलपुर से मिली जानकारी के अनुसार रविकांत नंदा उम्र 31 साल निवासी ग्राम ककैया तहसील बिछिया ने शिकायत की थी कि वह ग्राम में विद्या निकेतन नाम से स्कूल संचालित करता है। स्कूल का भवन जर्जर होने के कारण एसडीएम ने उसे सील करने के आदेश जारी किये थे। स्कूल की मरम्मत करवाने के बाद उसने स्कूल के पुनः संचालन के लिए शिक्षा विभाग मंडला के डीपीसी अरविंद विश्वकर्मा के समक्ष आवेदन किया था। डीपीसी को स्कूल निरीक्षण के बाद उसे प्रारंभ करने का प्रतिवेदन देना था। डीपीसी ने स्कूल संचालक से उसके पक्ष में रिपोर्ट तैयार करने के एवज में एपीसी अवधेश नारायण पांडेय के माध्यम से रिश्वत के रूप में 60 हजार रुपये मांगे थे। जिसकी शिकायत पीड़ित ने ईओडब्ल्यू कार्यालय जबलपुर में की थी। शिकायत जांच में सही पाई गई थी।
निर्धारित योजना के तहत प्रार्थी रिश्वत की रकम लेकर डीपीसी के आदेशानुसार रिलायंस पेट्रोल पंप मंडला लेकर पहुंचा। आरोपी डीपीसी अपनी पत्नी आरती विश्वकर्मा के साथ पेट्रोल पंप पहुंचा था। डीपीसी के कहने पर पीड़ित ने रिश्वत की रकम पत्नी को दी। पत्नी के जैसे ही रिश्वत की रकम ली ,तभी ईओडब्ल्यू की टीम ने दबिश देकर दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया। ईओडब्ल्यू की टीम ने रिश्वत की रकम जब्त करते हुए तीनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए विधिवत कार्रवाई की। ईओडब्ल्यू की टीम ने डीएसपी स्वर्णजीत सिंह धामी के नेतृत्व में उक्त कार्रवाई की।