Team India Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के चलते मुंबई की सड़कों पर भारी भीड़ इकट्ठी हो गई. मरीन ड्राइव पर पैर रखने तक की जगह नहीं थी. इसी बीच एक एंबुलेंस सड़क पर फंसी हुई नजर आई.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम की विक्ट्री परेड आज मुंबई में हो रही है. वेस्टइंडीज में कामल करने वाली रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम का मायानगरी में भव्य स्वागत हो रहा है. लाखों की संख्या में लोग मरीन ड्राइव पर टीम इंडिया का स्वागत करने के लिए इकट्ठे हो गए. देखते ही देखते भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ गई कि सड़क पर वाहनों की आवाजाही को रोकना पड़ा. इसी बीच गुरुवार को कुछ ऐसा हुआ, जिसने हर किसी का दिल जीत लिया.
दरअसल, मरीन ड्राइव पर लोगों की भीड़ के बीच एक एंबुलेंस फंस गई. एक तरफ विक्ट्री परेड से पहले अपनी टीम के स्वागत को लेकर लोगों में अलग ही जोश था. वहीं, एंबुलेंस में किसी मरीज को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचकर इलाज की दरकार थी. भारतीय फैन्स ने समझदारी का परिचय देते हुए एंबुलेंस को रास्ता दिया. इतनी ज्यादा भीड़ के बावजूद भी लोगों ने पूरा डिसिप्लिन दिखाते हुए एंबुलेंस के लिए रास्ता छोड़ दिया.
टीम इंडिया ने 29 जून को खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को आखिरी ओवर के रोमांच के बाद परास्त किया था. इसके साथ ही रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने इतिहास रच दिया. भारत ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. 13 साल बाद आईसीसी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भारत आई. इससे पहले साल 2011 में भारत ने 50 ओवरों का विश्व कप अपने नाम किया था. भारत पहुंचते ही टीम इंडिया सबसे पहले दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मिली. इसके बाद वो देर शाम विक्ट्री परेड के लिए मुंबई पहुंची, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ.
स्रोतः न्यूज 18