नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। फैंस एक-एक डिटेल पाने के लिए सोशल मीडिया पर भी बारीकी से नजर रखे हुए हैं। इस वक्त ‘रामायण’ की शूटिंग चल रही है। जहां रणबीर कपूर, श्रीराम के किरदार में हैं, तो वहीं KGF स्टार यश लंकापति रावण का किरदार निभाएंगे। हालांकि अभी मेकर्स की तरफ से कास्ट को लेकर कुछ भी अनाउंसमेंट नहीं की गई है। लेकिन यश ‘रामायण’ को प्रोड्यूस जरूर कर रहे हैं। इसी बीच यश के किरदार को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है।
कहा जा रहा है कि Ramayana में यश असली सोने से बने कपड़े पहनेंगे। ‘आईएएनएस’ की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सोर्स ने बताया कि चूंकि रावण सोने की लंका पर राज करता था और वहां का राजा था, इसलिए फिल्म में रावण बने Yash भी असली सोने के बने कपड़े पहनेंगे। उनका लिबास असली सोने से तैयार किया जाएगा।
‘रामायण’ में यश के सारे कपड़े असली सोने के बने होंगे
सोर्स ने कहा, ‘यश के लिए जो कपड़े बनाए जा रहे हैं, वो असली सोने के हैं। असली सोने का उपयोग इसलिए किया जा रहा है क्योंकि रावण श्री लंका का राजा था और उस समय यह सोने का राज्य था। इसलिए, उनके सभी कपड़े, जो भी उपयोग किए जा रहे हैं, असली सोने से बने हैं।’
‘रामायण’ के प्रॉफिट में भी हिस्सा? यह है फिल्म की कास्ट
वहीं, ऐसी खबरें भी हैं कि यश फिल्म ‘रामायण’ के प्रॉफिट में 20-30 पर्सेंट हिस्सा लेंगे। उनकी फीस अलग होगी। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। ‘रामायण’ में जहां रणबीर, राम के रोल में हैं, तो साई पल्लवी सीता के किरदार में हैं। वहीं सनी देओल को लेकर चर्चा है कि वह हनुमान के किरदार में नजर आएंगी। अरुण गोविल राजा दशरथ बने हैं तो लारा दत्ता कैकेयी के किरदार में होंगी। ‘रामायण’ को तीन पार्ट में रिलीज किया जाएगा।
स्रोत: नवभारतटाइम्स