सूख रहा है ऐरेका पाम, नहीं दिख रहा ग्रोथ? जड़ में डालें एक चीज, तेजी से बढ़ेगा, रहेगा हरा-भरा

सूख रहा है ऐरेका पाम, नहीं दिख रहा ग्रोथ? जड़ में डालें एक चीज, तेजी से बढ़ेगा, रहेगा हरा-भरा

सूख रहा है ऐरेका पाम, नहीं दिख रहा ग्रोथ? जड़ में डालें एक चीज, तेजी से बढ़ेगा, रहेगा हरा-भरा

Areca Palm Care: ऐरेका पाम एक इंडोर प्‍लांट है. यह घर में मौजूद पॉल्‍यूशन को कम करता है और हवा को साफ करता है. यह कमरे में ऑक्‍सीजन की मात्रा को बढ़ाने का भी काम करता है. हालांकि गर्मी के मौसम में इसे खास देखभाल की जरूरत पड़ती है. लोगों की शिकायत रहती है कि नर्सरी में तो ये पौधे घने दिखते हैं लेकिन घर पर इनकी सेहत खराब सी क्‍यों दिखती है. बता दें कि एरेका पाम की देखभाल के लिए जितना जरूरी इनकी मिट्टी को न्‍यूट्रिशन से भरपूर रखना है, इसे सही जगह पर रखना भी उतना ही जरूरी है. तो आइए आज हम बताते हैं कि ऐरेका पाम को हरा भरा रखने के लिए क्‍या कर सकते हैं.

ऐरेका पाम के जड़ में डालें ये चीजें
-सबसे पहले तो आप पौधे की जड़ की मिट्टी पर अगर पत्‍ते पड़े हैं तो उन्‍हें सावधानी से हटा दें. ऐसा करने से पौधों को मिलने वाला खाद सही तरीके से मिट्टी में प्रवेश कर पाता है.

-अब रेरेका पाम के मिट्टी की अच्‍छी तरह से गुड़ाई कर लें. अब अगर प्‍लांट गमले में है तो छोटी सी क्‍यारी बना लें. इसके लिए जरूरत पड़े तो आप थोड़ी मिट्टी गमले से बाहर भी कर सकते हैं. ध्‍यान रहे कि तने से थोड़ी दूरी पर क्‍यारी बनाएं.

-अब आप नींबू के छिलकों का इस्‍तेमाल करें. इसके लिए आप  3 से 4 नींबू के छिलकों को धूप में सुखा लें और इन्‍हें पाउडर बना लें. अगर पाउडर नहीं बना पाएं तो आप सूखे आधे नींबू के छिलके को भी इसकी क्‍यारी में डाल सकते हैं.

-अब इसे अच्‍छी तरह मिट्टी से ढंक दें और इन पर पानी डाल दें, जिससे ये आसानी से डी कंपोस्ट हो जाए. बता दें कि नींबू में विटामिन सी, पोटैशियम, कैल्सियम और फाइबर पाया जाता हैं और इसमें एंटीऑक्सिडेंट भी काफी होता है जो मिट्टी को एसिडिक बनाने का काम करता है और इससे पौधे की ग्रोथ काफी अच्‍छी होती है.

स्रोत: news18