12 साल की लड़की से रेप करने वाला वॉलीबॉल खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक से हुआ बाहर

12 साल की लड़की से रेप करने वाला वॉलीबॉल खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक से हुआ बाहर

12 साल की लड़की से रेप करने वाला वॉलीबॉल खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक से हुआ बाहर

पेरिस ओलंपिक से हारकर नीदरलैंड का वॉलीबॉल खिलाड़ी अपने पार्टनर के साथ बाहर हो गया है. हम बात कर रहे हैं स्टीवन वैन डे वेल्डे की, जिन पर 2016 में एक ब्रिटिश लड़की से रेप का आरोप लगा था.

नीदरलैंड्स के 29 साल के वॉलीबॉल खिलाड़ी स्टीवन वैन डे वेल्डे पेरिस ओलंपिक से बाहर हो गए हैं. उन्हें और उनके पार्टनर मैथ्यू इमर्स को ब्राजील के हाथों सीधे सेटों में हार का सामना करना पड़ा

स्टीवन वैन डे वेल्डे पर 2016 में एक 12 साल की ब्रिटिश लड़की से रेप करने का आरोप लगा था, जिसके लिए उन्हें 13 महीने की सजा भी हुई थी. (Photo: Getty Images)
स्टीवन वैन डे वेल्डे पर 2016 में एक 12 साल की ब्रिटिश लड़की से रेप करने का आरोप लगा था, जिसके लिए उन्हें 13 महीने की सजा भी हुई थी.
इसी वजह से पेरिस ओलंपिक में स्टीवन वैन डे वेल्डे के भाग लेने से बैन करने की भी मांग उठी, जिसे IOC ने स्वीकार नहीं किया. IOC ने कहा कि जो खिलाड़ी क्वालिफाई कर यहां तक पहुंचा है, उसे बाहर करना अधिकार क्षेत्र से बाहर है. (Photo: Getty Images)
इसी वजह से पेरिस ओलंपिक में स्टीवन वैन डे वेल्डे के भाग लेने से बैन करने की भी मांग उठी, जिसे IOC ने स्वीकार नहीं किया. IOC ने कहा कि जो खिलाड़ी क्वालिफाई कर यहां तक पहुंचा है, उसे बाहर करना अधिकार क्षेत्र से बाहर है.
पेरिस ओलंपिक में तो स्टीवन वैन डे वेल्डे का सफर राउंड ऑफ 16 में ब्राजील के हाथों हारकर थम गया. लेकिन, जल्दी ही वो यूरोपियन चैंपियनशिप में खेलते नजर आएंगे.(Photo: Getty Images)
पेरिस ओलंपिक में तो स्टीवन वैन डे वेल्डे का सफर राउंड ऑफ 16 में ब्राजील के हाथों हारकर थम गया. लेकिन, जल्दी ही वो यूरोपियन चैंपियनशिप में खेलते नजर आएंगे
स्टीवन वैन डे वेल्डे के पार्टनर मैथ्यू इमर्स ने कहा कि वो दोनों ओलंपिक के हफ्ते भर बाद होने वाले यूरोपियन चैंपियनशिप और फिर डच चैंपियनशिप में भी साथ-साथ खेलते दिखेंगे

स्रोत: tv9