टॉप-10 कंपनियों में से 9 का मार्केट-कैप ₹1.85 लाख करोड़ बढ़ा, पेटीएम ने जनरल इंश्योरेंस लाइसेंस की एप्लिकेशन वापस ली: भारतपे-फोनपे ने सुलझाया ट्रेडमार्क विवाद

टॉप-10 कंपनियों में से 9 का मार्केट-कैप ₹1.85 लाख करोड़ बढ़ा, पेटीएम ने जनरल इंश्योरेंस लाइसेंस की एप्लिकेशन वापस ली: भारतपे-फोनपे ने सुलझाया ट्रेडमार्क विवाद

टॉप-10 कंपनियों में से 9 का मार्केट-कैप ₹1.85 लाख करोड़ बढ़ा, पेटीएम ने जनरल इंश्योरेंस लाइसेंस की एप्लिकेशन वापस ली: भारतपे-फोनपे ने सुलझाया ट्रेडमार्क विवाद

कल की बड़ी खबर पेटीएम से जुड़ी रही। पेटीएम जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड (PGIL) ने इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) से अपने जनरल इंश्योरेंस लाइसेंस की एप्लिकेशन को वापस ले लिया है। वहीं डिजिटल पेमेंट कंपनियों भारतपे ग्रुप और फोनपे ग्रुप ने ‘Pe’ शब्द के इस्तेमाल को लेकर लंबे समय से चल रहे कानूनी विवाद को सुलझा लिया है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज सोमवार (27 मई) को तेजी देखने को मिल सकती है।
  • LIC का चौथी तिमाही और सालाना रिजल्ट आएगा।
  • NALCO का चौथी तिमाही और सालाना रिजल्ट आएगा।
  • औफिस स्पेस सॉल्यूशंस का IPO बंद होगा।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब पढ़ें कल की बड़ी खबरें…

1. पेटीएम ने जनरल इंश्योरेंस लाइसेंस की एप्लिकेशन वापस ली: इससे वन97 कम्युनिकेशंस के ₹950 करोड़ बचेंगे, केवल डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल पर काम करेगी कंपनी

वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड की सहयोगी कंपनी पेटीएम जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड (PGIL) ने इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) से अपने जनरल इंश्योरेंस लाइसेंस के एप्लिकेशन को वापस ले लिया है। कंपनी ने शनिवार को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी।

कंपनी ने कहा कि लाइसेंस का एप्लिकेशन वापस लेने से मूल कंपनी को 950 करोड़ बचाने में मदद मिलेगी, जिसे PGIL में निवेश के लिए रखा गया था। PGIL ने कहा कि कंपनी जनरल इंश्योरेंस के लिए केवल डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल पर काम करती रहेगी।

2. भारतपे और फोनपे ने सुलझाया ट्रेडमार्क विवाद: दोनों कंपनियों के बीच ‘Pe’ के इस्तेमाल को लेकर पिछले 5 साल से विवाद चल रहा था

डिजिटल पेमेंट कंपनियों भारतपे ग्रुप और फोनपे ग्रुप ने ‘Pe’ शब्द के इस्तेमाल को लेकर लंबे समय से चल रहे कानूनी विवाद को सुलझा लिया है। दोनों कंपनियों ने जॉइंट स्टेटमेंट में इस बात की जानकारी दी है कि इस विवाद को उन्होंने सुलझाकर आगे बिजनेस पर फोकस करने का फैसला किया है।

भारतपे और फोनपे पिछले 5 सालों से कई अदालतों में लंबे समय से चले आ रहे कानूनी विवादों में रही हैं। अब दोनों कंपनियों के बीच यह समझौता सभी ओपन ज्यूडिशियल प्रोसीडिंग्स को खत्म कर देगा।

3. टॉप-10 कंपनियों में से 9 का मार्केट-कैप ₹1.85 लाख-करोड़ बढ़ा: रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप गेनर रही, इसकी वैल्यू ₹61 हजार करोड़ बढ़कर 20.03 लाख करोड़ हुई

पिछले हफ्ते के कारोबार में देश की टॉप-10 कंपनियों में से 9 का कंबाइन मार्केट कैपिटलाइजेशन 1.85 लाख करोड़ रुपए बढ़ा है। इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे बड़ी गेनर रही। इसका मार्केट कैप ₹61 हजार करोड़ बढ़कर 20.03 लाख करोड़ रहा है।

वहीं HDFC बैंक का मार्केट कैप ₹38 हजार करोड़ बढ़कर ₹11.53 लाख करोड़ हो गया है। इसके अलावा LIC, भारती एयरटेल, HUL, इंफोसिस, SBI, ICICI बैंक और TCS की मार्केट वैल्यू बढ़ी है। जबकि, ITC के मार्केट कैप में गिरावट आई है।

4. EaseMyTrip के फाउंडर अब गो फर्स्ट को नहीं खरीदना चाहते: निशांत पिट्टी ने बोली वापस ली, फरवरी में स्पाइसजेट के साथ मिलकर बोली लगाई थी

ईजमाईट्रिप (EaseMyTrip) के को-फाउंडर और CEO निशांत पिट्टी ने नकदी संकट से जूझ रही एयरलाइन गो फर्स्ट को खरीदने की अपनी बोली वापस ले ली है। पिट्टी ने कहा, ‘सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद मैंने गो फर्स्ट की बोली से हटने का फैसला किया है।’

निशांत पिट्टी के मेजॉरिटी स्टेक वाली कंपनी बिजी बी ने गो फर्स्ट में हिस्सेदारी खरीदने की इच्छा दिखाई थी। इसके लिए फरवरी में बिजी बी ने स्पाइसजेट के MD और चेयरमैन अजय सिंह के साथ मिलकर बोली लगाई थी। बिजी बी एयरवेज प्राइवेट लिमिटेड निशांत पिट्टी और अजय सिंह का एक ज्वाइंट वेंचर है।

स्रोत: भास्कर