जान्हवी कपूर को लगी थी ऐसी बीमारी कि किताब के पन्ने तक नहीं पलट पाती थीं एक्ट्रेस

जान्हवी कपूर को लगी थी ऐसी बीमारी कि किताब के पन्ने तक नहीं पलट पाती थीं एक्ट्रेस

जान्हवी कपूर को लगी थी ऐसी बीमारी कि किताब के पन्ने तक नहीं पलट पाती थीं एक्ट्रेस

What is MDI Injury: एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने एक पॉडकास्ट में अपनी इस इंजरी का जिक्र किया था. उन्होंने बताया की फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ शूटिंग सेट पर उनके कंधे पर चोट लग गई थी.जान्हवी कपूर ने बताया की उन्हें ये चोट क्रिकेट की ट्रेनिंग के दौरान आई थी साथ ही इसकी वजह से जान्हवी को दोनों कंधों में एमडीआई इंजरी की समस्या हुई थी.

Janhvi Kapoor MDI Injury: हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर की फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को लेकर अभिनेत्री चर्चा में बनी हुई हैं और एक्ट्रेस जोरो शोरों से फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं. एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने एक पॉडकास्ट में अपनी इस इंजरी का जिक्र किया था. उन्होंने बताया की फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ शूटिंग सेट पर उनके कंधे पर चोट लग गई थी. जान्हवी कपूर ने बताया की उन्हें ये चोट क्रिकेट की ट्रेनिंग के दौरान आई थी, साथ ही इसकी वजह से जान्हवी को दोनों कंधों में एमडीआई इंजरी की समस्या हुई थी.

मल्टी डायरेक्शन्ल इंस्टाबिलिटी इंजरी (MDI) की वजह से बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर किताब के पन्ने तक नहीं पटल पा रही थीं, साथ ही वो छोटे-मोटे काम में ही उन्हें दिक्कतें होने लगती थी. आइए जानते हैं की क्या होती है डायरेक्शन्ल इंस्टाबिलिटी इंजरी और इससे क्या-क्या दिक्कतें होती हैं.

क्या है मल्टी डायरेक्शन्ल इंस्टाबिलिटी बीमारी?

मल्टी डायरेक्शन्ल इंस्टाबिलिटी एक तरह की चोट है, जो कंधों को प्रभावित करती है. इस इंजरी से कंधे आगे की ओर झुकने लगते हैं, साथ ही लिगामेंट्स कमजोर हो जाते हैं. इस चोट में कई बार तो कंधा इतना ज्यादा झुक जाता है कि शरीर और धड़ अलग-अलग से नजर आने लगते हैं.एक्सपर्ट्स की मानें तो ये समस्या तब होती है, जब जब किसी को इलेक्ट्रिक शॉक दिया जाता है या फिर मिर्गी आती है. इस इंजरी से कंधे लूज हो जाते हैं.

ये होते हैं डायरेक्शन्ल इंस्टाबिलिटी के लक्षण-

  • शरीर में कमजोरी साथ ही कंधों में झुनझुनाहट महसूस होना
  • कंधों से जुड़ा कोई भी काम न कर पाना या कंधों में दर्द होना
  • काम करते समय कंधे हिलाने में परेशानी होना
  • हाथ से कुछ पकड़ने में समस्या होना
  • बहुत ज्यादा थकान महसूस होना

क्या है मल्टी डायरेक्शन्ल इंस्टाबिलिटी का इलाज

  • इस इंजरी में गंभीर केस होने पर सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है.
  • फिजियोथेरेपी और विशेष एक्सरसाइजेस इस इंजरी का इलाज है
  • इसमें मरीजों को शोल्डर ब्रेस के इस्तेमाल की सलाह दी जा सकती है.
  • इस इंजरी में कफ मसल्स को एक्टिवेट करने के लिए एक्सरसाइज और ट्रीटमेंट से होता है.
  • इस इंजरी के गंभीर केस में ज्यादा कॉम्प्लिकेशन्स होने पर सर्जिकल ट्रीटमेंट करवाना पड़ सकता है.

स्रोत: india.com