Munjya: क्या ‘मुंज्या’ के कहर का शिकार बनेंगे वरुण धवन-श्रद्धा कपूर! शरवरी के एक पोस्ट ने दिया हिंट

Munjya: क्या ‘मुंज्या’ के कहर का शिकार बनेंगे वरुण धवन-श्रद्धा कपूर! शरवरी के एक पोस्ट ने दिया हिंट

Munjya: क्या ‘मुंज्या’ के कहर का शिकार बनेंगे वरुण धवन-श्रद्धा कपूर! शरवरी के एक पोस्ट ने दिया हिंट

दिनेश विजान की एक और हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘मुंज्या’ के ट्रेलर और गाने की रिलीज के बाद से ही दर्शक इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। अब फिल्म में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के कैमियो को लेकर जानकारी सामने आई है।

मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स की शुरुआत राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर 2018 में आई फिल्म ‘स्त्री’ से हुई थी, जिसने अपनी जबरदस्त हॉरर-कॉमेडी से लोगों का दिल लिया था। इसके बाद ‘रूही’ और ‘भेड़िया’ जैसी फिल्में आईं, जो अरुणाचल प्रदेश के यापुम की किंवदंती से प्रेरित थी। अब, मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स की चौथी फिल्म ‘मुंज्या’ लेकर आ रहा है। इसमें एक सीजीआई किरदार है, जिसका नाम ‘मुज्या’ है। इस फिल्म की कहानी भारतीय लोककथाओं और पौराणिक कथाओं से प्रेरित है ,जो ‘मुंज्या’ की किंवदंती के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी। फिलहाल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह जानकारी सामने आई है कि इस फिल्म में श्रद्धा कपूर और वरुण धवन भी नजर आ सकते हैं।

कौन है मुंज्या
‘स्त्री’ और ‘भेड़िया’ जैसी फिल्में बनाने वाले दिनेश विजान ने फिल्म ‘मुंज्या’ का निर्माण किया है, जबकि इसके निर्देशन की जिम्मेदारी आदित्य सपरोतदार ने उठाई है। ‘मुंज्या’ को लेकर भारत में कई तरह की दंत कथाएं हैं। कई जगहों पर बताया गया है कि ‘मुंज्या’ उस भूत को कहा जाता है, जो 10 साल से कम उम्र में मर गया। वह किसी से शादी करना चाहता था, लेकिन उसकी शादी नहीं हो पाई थी और वह पीपल के पेड़ पर रहता है।

क्या वरुण धवन ‘मुंज्या’ का हिस्सा होंगे।
इस विवाद को और हवा देने का काम शरवरी ने किया, जिसमें वरुण भी शामिल थे। वरुण ने कैप्शन में लिखा, ‘भेड़िया जानना चाहता है कि मुंज्या की मुन्नी कौन है।’ इस पोस्ट को शरवरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया था, जिस पर यह कैप्शन लिखा हुआ था। इस पोस्ट के बाद दर्शकों के बीच इस बात को लेकर उत्सुकता है कि क्या फिल्म ‘मुंज्या’ में वरुण और श्रदा कपूर भी नजर आएंगे। दर्शक इसलिए भी यह अनुमान लगा रहे हैं क्योंकि ‘स्त्री’, ‘भेड़िया’ और ‘मुंज्या’ मैडॉक यूनिवर्स की ही फिल्में हैं।

आदित्य ने दी जानकारी
मुंज्या के निर्देशक आदित्य सरपोतदार ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, ”हॉरर-कॉमेडी की दुनिया की सभी फिल्मों में एक ही मुख्य विषय चलता रहता है, इसलिए मुंज्या में भी कुछ समानताएं हो सकती हैं। मेरी फिल्मों में भी कनेक्शन हो सकते हैं। जब आप इसे देखेंगे तो आपको यह आपको पता चल जाएगा।” जब आदित्य से वरुण और शरवरी के सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, ”आपको क्या सच में लगता है कि मैं यह सब बता दूंगा? मैं नहीं बताऊंगा। यह एक फ्रैंचाइजी फिल्म का रोमांचक हिस्सा है।” 

‘मुंज्या’ में शरवरी वाघ, मोना सिंह, अभय वर्मा और सत्यराज अहम भूमिका में नजर आएंगे। ‘मुंज्या’ 7 जून 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। 

स्रोत: अमर उजाला