टोंक में एक महिला बच्चे ना होने के कारण एक निजी अस्पताल में अपना इलाज करवा रही थी। जिसके बाद अब महिला को एक साथ 3 बच्चे पैदा हुए हैं। उनमें एक बेटी और दो बेटे हैं। मां और तीनों बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं। चिकित्सकों के अनुसार दस हजार सामान्य प्रसव में से किसी एक मामले में महिला को ट्रपलेट होने का मामला सामने आता है।
जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान के टोंक में नि:संतानता का उपचार करवा रही एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है। मां और तीनों बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
बता दें कि टोंक जिले के वजीरपुरा गांव की निवासी सीता देवी ने शहर के एक निजी अस्पताल में तीन बच्चों को जन्म दिया है। उनमें एक बेटी और दो बेटे हैं।
महिला रोग विशेषज्ञ डाॅ. शालिनी अग्रवाल ने बताया कि सीता देवी का पिछले एक साल से नि:संतानता का उपचार चल रहा था। सीता देवी ने बुधवार को तीन बच्चों को एक साथ जन्म दिया है।
सीता देवी का विवाह विष्णु जांगीड़ के साथ करीब तीन साल पहले हुआ था। लेकिन सीता देवी के गर्भधारण करने में समस्या आ रही थी। ऐसे में उन्होंने टोंक के एक निजी अस्पताल में उपचार करवाया और गुरुवार को तीन बच्चों को जन्म दिया।
चिकित्सकों के अनुसार दस हजार सामान्य प्रसव में से किसी एक मामले में महिला को ट्रपलेट होने का मामला सामने आता है।
स्रोत: जागरण