Euro 2024 highlights: मेजबान जर्मनी ने यूरो कप 2024 के नॉकआउट स्टेज में जगह बना ली है. जर्मनी ने जमाल मुसियाला के गोल की बदौलत बुधवार रात हंगरी को 2-0 से हरा दिया.
नई दिल्ली. मेजबान जर्मनी ने यूरो कप 2024 के नॉकआउट स्टेज में जगह बना ली है. जर्मनी ने जमाल मुसियाला के गोल की बदौलत बुधवार रात हंगरी को 2-0 से हरा दिया. यह यूरोपीय चैंपियनशिप 2024 में उसकी दूसरी जीत है. इसके साथ ही उसने दूसरे राउंड में प्रवेश कर लिया है. जर्मनी ने अपने पहले मैच में स्कॉटलैंड को 5-1 से हराया था.
जर्मनी के जमाल मुसियाला ने हंगरी के खिलाफ 22वें मिनट में गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिलाई. हंगरी ने इसके बाद कई पलटवार किए, लेकिन बराबरी करने में नाकाम रही. दूसरी ओर, जर्मनी के कप्तान इल्के गुंडोगन ने 67वें मिनट में गोल कर अपनी टीम बढ़त दोगुनी कर दी.
यूरो कप 2024 में बुधवार को ही दो और मुकाबले हुए. ये दोनों ही मुकाबले बराबरी पर खत्म हुए. क्रोएशिया को अल्बानिया ने 2-2 की बराबरी पर रोका. स्कॉटलैंड और स्विट्जरलैंड का मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा.
यूरो कप 2024 में गुरुवार को भी 3 मुकाबले होने हैं. दिन का पहला मैच स्लोवेनिया और सर्बिया के बीच होगा. इसके बाद इंग्लैंड और डेनमार्क का मुकाबला होगा. दिन के तीसरे और आखिर मैच में स्पेन और इटली की टीमें भिड़ेंगी.
स्रोत: news18