Monsoon Skin Care: बारिश के मौसम में करना है स्किन केयर तो फॉलो करें ये आसान उपाय

Monsoon Skin Care: बारिश के मौसम में करना है स्किन केयर तो फॉलो करें ये आसान उपाय

Monsoon Skin Care: बारिश के मौसम में करना है स्किन केयर तो फॉलो करें ये आसान उपाय

Monsoon Skin Care: वैसे तो बरसात का मौसम हर किसी को पसंद होता है। इसमें घूमने का भी अपना अलग मजा होता है, लेकिन कई बार इसी मौसम में त्वचा संबंधी कई तरह की परेशानियां होने लगती हैं। ऐसे में बारिश में स्किन को मुहांसों, फंगल संक्रमणों, ड्रायनेस से बचाना तथा उसकी चमक बनाए रखना जरूरी होता है।

ज्यादातर लोगों को ये समझ नहीं आता कि वो बारिश में अपनी त्वचा का ध्यान कैसे रखें। इसी के चलते आज का लेख उन लोगों के लिए काफी मददगार है, जो अपनी त्वचा का ध्यान सही से नहीं रख पाते। आइए आपको भी बारिश में स्कन केयर करने का सही तरीका बताते हैं। इसके लिए आपको बस कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा, जिसके बाद चेहरा खिल उठेगा।

Monsoon Skin Care barish ke mausam me twacha ka dhyan kaise rakhe

क्लींजिंग

इस मौसम में त्वचा काफी परेशान करती है। ऐसे में स्किन से नैचुरल ऑयल को हटाए बिना गंदगी और एक्स्ट्रा ऑयल को साफ करने के लिए जेंटल क्लींजर का इस्तेमाल करें। इसके बाद आपकी त्वचा खिल उठेगी। 

Monsoon Skin Care barish ke mausam me twacha ka dhyan kaise rakhe

एक्सफोलिएट

हफ्ते में दो बार अपनी त्वचा को सही से एक्सफोलिएट करें। इससे त्वचा की न सिर्फ डेड स्किन निकलेगी बल्कि साथ में इससे पोर्स भी ओपन होंगे। बारिश के मौसम में त्वचा को एक्सफोलिएट करना काफी जरूरी होता है। 

Monsoon Skin Care barish ke mausam me twacha ka dhyan kaise rakhe

टोनिंग 

त्वचा के पीएच लेवल को बैलेंस करने के लिए टोनिंग करना बेहद जरूरी है। इसके लिए आपको बस हर रोज टोनर का इस्तेमाल करना है। ध्यान रखें कि ये आपके स्किन टाइप का ही हो। इससे त्वचा को कई तरह का फायदा भी मिलेगा। 

Monsoon Skin Care barish ke mausam me twacha ka dhyan kaise rakhe

हाइड्रेशन 

लोगों को लगता है कि बारिश में त्वचा को हाइड्रेट रखने की जरूरत नहीं है, जबकि ऐसा नहीं है। इस मौसम में भी त्वचा को हाइड्रेट रखना काफी जरूरी होता है। इसके लिए आप ऐसे मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करते हैं जो जेल बेस्ड हो। ये आपकी त्वचा को लाइट रखेगा और नमी भी पहुंचाएगा। त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए आप शीट मास्क का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। 

Monsoon Skin Care barish ke mausam me twacha ka dhyan kaise rakhe

सन प्रोटेक्शन

इस मौसम में उमस की मजह से पसीना काफी आता है। ऐसे में ध्यान रखें कि अपनी स्किन टोन के हिसाब से ही से सनस्क्रीन का इस्तेमाल अवश्य करें। ताकि ये आपको धूप की हानिकारक किरणों से बचाकर रखे। 

Monsoon Skin Care barish ke mausam me twacha ka dhyan kaise rakhe

स्पॉट ट्रीटमेंट

बारिश के मौसम में त्वचा पर मुहांसे काफी परेशान करते हैं। मुहांसे तो सही हो जाते हैं, लेकिन इससे होने वाले दाग-धब्बे देखने में काफी खराब लगते हैं। इनसे छुटकारा पाने के लिए आप टी ट्री ऑयल से बने प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। बारिश में ये प्रोडक्ट त्वचा का ध्यान रखने में मददगार रहते हैं। 

Monsoon Skin Care barish ke mausam me twacha ka dhyan kaise rakhe

आई केयर

आंखों के आसपास अगर त्वचा ड्राई हो रही है तो ग्रीन टी और कैफीन वाले प्रोडक्ट को इस्तेमाल करें। इसके इस्तेमाल से आंखों में सूजन नहीं होगी और कई अन्य समस्याओं से भी राहत मिलेगी

लिप केयर

बारिश के मौसम में होंठों का ध्यान रखना बेहद जरूरी हो जाता है। बदलते मौसम में अक्सर होंठ काफी फटने लगते हैं, जिससे काफी दिक्कत होने लगती है। ऐसे में इस मौसम में होंठों को हाइड्रेट रखने के लिए नारियल के तेल वाला लिप बाम ही इस्तेमाल करें। 

डिसक्लेमर : इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। इस लेख में दी गई जानकारी को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। त्वचा संबंधी किसी भी तरह की अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।

स्रोत: अमर उजाला