अनंत राधिका की हल्दी में सारा अली खान ने बैकलेस चोली में लगाया गुजराती तड़का, कर्वी फिगर फ्लॉन्ट कर लूट ली लाइमलाइट

अनंत राधिका की हल्दी में सारा अली खान ने बैकलेस चोली में लगाया गुजराती तड़का, कर्वी फिगर फ्लॉन्ट कर लूट ली लाइमलाइट

अनंत राधिका की हल्दी में सारा अली खान ने बैकलेस चोली में लगाया गुजराती तड़का, कर्वी फिगर फ्लॉन्ट कर लूट ली लाइमलाइट
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हल्दी में खूब रंग जम रहा है। मुंबई स्थित एंटीलिया में मेहमानों के साथ ही घर वाले भी स्टाइलिश अवतार में नजर आ रहे हैं जहां अब बॉलीवुड हसीनाओं का जलवा भी दिखने लगेगा। सबसे पहले एक्ट्रेस सारा अली खान की झलकियां देखने को मिली हैं।
हसीना का गुजराती तड़का

अंबानी खानदान के फंक्शन के लिए सारा अली खान गुजराती लहंगे में नजर आई। उनके आउटफिट को फैशन डिजाइनर Mayyur Girotra ने तैयार किया है। जबकि सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट Tanya Ghavri ने स्टाइल किया है। मल्टीकलर लहंगे में सारा बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं।
मल्टीकलर लहंगे की खूबसूरती

सारा अली खान के प्लीटेड मल्टीकलर लहंगे में रेड, ब्लू, ग्रीन और ऑरेंज धागों से फ्लावर के साथ ही कई डिजाइन बनाई गई हैं। इनके अंदर क्रिस्टल के साथ ही मिरर वर्क भी देखने को मिल रहा है। स्कर्ट की हेमलाइन को गोल्डन, ब्लू और रेड में रखा है, जिस पर क्रिस्टल लगे हैं। अलग-अलग कलर की वहज से आउटफिट में ग्रेस दिख रहा है।
चोली में दिखा बोल्ड अंदाज

स्कर्ट के साथ ही अदाकारा की चोली भी मल्टीकलर में डिजाइन की गई। डीप वी-नेकलाइन और वन थर्ड ब्लाउज में हसीना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करती हुई नजर आईं। इतना ही नहीं इस बैकलेस चोली को सिर्फ डोरी से बांधा गया है। इसमें भी आउटफिट की मैचिंग की लटकर बनाकर लगाई गई हैं।
जूलरी भी रही हैवी

एक्ट्रेस ने आउटफिट की खूबसूरती बढ़ाने के लिए जूलरी को भी हैवी ही रखा। उन्होंने लहंगे के मैचिंग चोकर के साथ रिंग पहनी थी। साथ ही हाथों में मोटे-मोटे गोल्डन बैंगल भी पेयर किए। इसके अलावा ग्लॉसी मेकअप में काजल, लाइनर, ब्राउन शेड आइशैडो के साथ पिंक लिपस्टिक लगाई थी। बालों को मीडिल पार्टिशन में रखकर बैक साइड में बांधा था।
दुपट्टे से लुक बना देसी

सारा अली खान के दुपट्टे को भी धागे की कढ़ाई और कांच वर्क से डिजाइन कर बनाया है। इसमें सबसे ज्यादा रेड और ऑफ वाइट कलर हाईलाइट हुआ, जिसमें गोल्डन लेस भी लगी हुई है। अदाकारा ने दुपट्टे को एक दम देसी स्टाइल में ही ड्रेप किया था। इसे उन्होंने राइट हैंड पर ऑपन रखते हुए लेफ्ट साइड कमर पर टक किया है।

स्रोत: नवभारत टाइम्स