Fastag New Rules : कर दी ये गलती तो फास्‍टैग होते हुए भी टोल पर देना होगा दोगुना पैसा

Fastag New Rules : कर दी ये गलती तो फास्‍टैग होते हुए भी टोल पर देना होगा दोगुना पैसा

Fastag New Rules : कर दी ये गलती तो फास्‍टैग होते हुए भी टोल पर देना होगा दोगुना पैसा
Fastag New Rules- एनएचएआई ने टोल प्लाजा पर कार्यकुशलता बढ़ाने और राजस्व में किसी भी तरह की कमी न हो, इसक लिए अब नियम को सख्‍ती से लागू करने का आदेश दिया है.

नई दिल्‍ली. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के तहत आने वाली एजेंसी एनएचएमसीएल ने फॉस्‍टैग को लेकर नए नियम अधिसूचित कर दिए हैं. अगर आपके पास फास्‍टैग है और आपने इसे गाड़ी के शीशे पर नहीं लगाया है, तो अब जरूर लगा लें. क्‍योंकि अब अगर आप हाथ में फॉस्‍टैग लेकर टोल कटवाने की कोशिश करेंगे तो आपको फास्‍टैग होते हुए भी दोगुना टोल देना पड़ सकता है. एनएचएमसीएल को अब सख्‍ती इसलिए करनी पड़ी है क्‍योंकि एक्सप्रेसवे और ग्रीनफील्ड हाईवे पर कुछ यूजर शीशे पर फास्‍टैग न लगाकर टोल देने से बच रहे हैं.

एनएचएआई ने इलाहाबाद बाईपास, अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे और कुछ अन्य ग्रीनफील्ड राजमार्गों पर ऐसे कई मामले पकड़ हैं, जहां लोगों ने टोल का भुगतान करने से बचने के लिए फास्‍टैग को विंडशील्ड पर न लगाकर अपनी जेब में रखा था. एक्‍सप्रेसवे पर शुल्क तभी काटा जाता है जब कोई वाहन राजमार्ग से बाहर निकलता है. एंट्री से एग्जिट तक चले किलोमीटर के हिसाब से टोल लिया जाता है. कुछ लोग एंट्री पॉइंट से बिना फास्‍टैग दिखाए दाखिल होते हैं और टोल पर जेब में रखा फास्‍टैग दिखाकर भुगतान करने से बचने की कोशिश करते हैं.

दोगुना टोल देना होगा
एनएचएमसीएल द्वारा इस संबंध में जारी सकुर्लर में कहा गया, ” अगर कोई वाहन फास्टैग लेन में प्रवेश करता है और उसके विंडशील्ड पर टैग नहीं लगा होता है, तो टोल ऑपरेटर या टोल संग्रह एजेंसियां लागू शुल्क के “दोगुने के बराबर उपयोगकर्ता शुल्क” वसूलेंगी. टोल संग्रहकर्ता जुर्माने के प्रावधान सहित इस जानकारी को सार्वजनिक जानकारी के लिए प्लाजा पर प्रदर्शित करें.” इसके अलावा टोल संग्रहकर्ताओं को यह भी निर्देश दिया गया है कि जब भी दोगुना शुल्क फास्‍टैग विंडशील्‍ड पर न होने की वजह से वसूला जाए, तो वाहनों के “स्पष्ट वाहन पंजीकरण संख्या के साथ सीसीटीवी फुटेज को संग्रहीत करें.”

विंडशील्‍ड पर लगाने के फायदे
गाड़ी के आगे वाले शीशे पर पर फास्‍टैग लगा होने से कार के टोल पर बाते ही यह रीड हो जाता है और टोल टैक्स कट जाए. इससे पीछे खड़ी गाड़ियों को भी इंतजार नहीं करना होता है और वो भी आसानी से आगे बढ़ जाती हैं. विंडशील्ड पर ऐसी जगह फास्‍टैग लगाना चाहिए, जहां से कैमरा आसानी से इसे स्कैन कर पाए.

स्रोतः न्यूज 18