Smoking Harmful Effects: स्मोकिंग करने से हमारे फेफड़ों को भारी नुकसान होता है, लेकिन इससे हार्ट से लेकर यूटेरस को भी गंभीर नुकसान हो सकता है. महिलाओं के लिए स्मोकिंग करना मुसीबत मोल लेने के बराबर है. इस बारे में कई फैक्ट आपको हैरान कर देंगे.
Smoking Effects on Women Health: स्मोकिंग करने से कैंसर हो सकता है. यह चेतावनी सिगरेट और बीड़ी के पैकेट पर भी लिखी होती है, लेकिन स्मोकिंग के शौकीन इसे नजरअंदाज कर देते हैं. आपने अक्सर लोगों को सिगरेट का धुआं उड़ाते देखा होगा. आजकल बड़ी संख्या में महिलाएं भी धूम्रपान की लत का शिकार हो रही हैं. वैसे तो सिगरेट महिला और पुरुष दोनों के लिए जानलेवा हो सकती है, लेकिन महिलाओं को स्मोकिंग से ज्यादा खतरे होते हैं. यह बात कई रिसर्च में सामने आ चुकी है और एक्सपर्ट्स भी महिलाओं को स्मोकिंग से दूरी बनाने की सलाह देते हैं.
अमेरिकन कॉलेज ऑफ आब्स्ट्रेटिशियन एंड गायनेकोलॉजिस्ट्स (ACOG) के अनुसार स्मोकिंग से पुरुष और महिला दोनों को कई तरह के कैंसर का खतरा होता है, लेकिन ऐसा करने से फीमेल्स को सर्विकल कैंसर यानी बच्चेदानी के कैंसर का जोखिम भी कई गुना बढ़ सकता है. एक डैनिश रिसर्च में पता चला था कि जो महिलाएं स्मोकिंग करती हैं, उन्हें स्मोकिंग न करने वाली महिलाओं की तुलना में कैंसर का खतरा 6 गुना बढ़ सकता है. जो महिलाएं अक्सर सिगरेट पीती हैं, उनमें पीरियड क्रैंप्स की संभावना 50 पर्सेंट तक बढ़ जाती है. स्मोकिंग से महिलाओं के पीरियड्स बेहद दर्दनाक हो सकते हैं.
वेबएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक सिगरेट पीने से महिलाओं की फर्टिलिटी बुरी तरह प्रभावित होती है. स्मोकिंग से प्रेग्नेंसी कंसीव करने में दिक्कत आ सकती है, क्योंकि धूम्रपान करने वाली महिलाओं में ओव्यूलेशन नहीं होने का खतरा होता है. इससे प्रेग्नेंसी न ठहरने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. सिगरेट में मौजूद निकोटीन फैलोपियन ट्यूब की फंक्शनिंग को गड़बड़ कर देता है और एग्स को सामान्य रूप से गर्भाशय तक जाने से रोक सकता है. इससे से एक्टोपिक या ट्यूबल प्रेग्नेंसी हो सकती है, जिसमें बच्चे की जान जाने का खतरा रहता है.
प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए सिगरेट सबसे ज्यादा खतरनाक होती है, क्योंकि स्मोकिंग से न सिर्फ महिलाएं बुरी तरह प्रभावित होती हैं, बल्कि उनके गर्भ में पल रहे बच्चे को कई बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है. स्मोकिंग से गर्भ में पल रहे बच्चे का हार्ट रेट बिगड़ सकता है और इससे मिसकैरेज होने का खतरा 39 प्रतिशत बढ़ सकता है. ऐसे में प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को भूलकर भी सिगरेट नहीं पीनी चाहिए. सिगरेट पीने से महिलाओं के ब्रेस्ट मिल्क में निकोटीन पहुंच सकता है, जिससे ब्रेस्टफीडिंग के जरिए बच्चे के शरीर में यह खतरनाक तत्व पहुंच सकता है. इससे बच्चों की सेहत बर्बाद हो सकती है.
ज्यादा स्मोकिंग करने से महिलाओं की स्किन खराब हो सकती है और दाग-धब्बों की समस्या बढ़ सकती है. स्मोकिंग करने से महिलाओं को हड्डियों की सबसे खतरनाक बीमारी ऑस्टियोपोरोसिस का रिस्क भी बढ़ जाता है. स्मोकिंग की वजह से महिलाओं को उम्र से पहले मेनोपॉज हो सकता है. अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ की मानें तो स्मोकिंग करने से महिलाओं को हार्ट अटैक का खतरा कई गुना बढ़ जाता है. कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि स्मोकिंग करना सभी के लिए नुकसानदायक है, लेकिन महिलाओं की सेहत के लिए स्मोकिंग दुश्मन की तरह काम करती है. महिलाओं को स्मोकिंग को पूरी तरह अवॉइड करना चाहिए.
स्रोतः न्यूज 18