नेपाल के खिलाफ जीत के बाद स्मृति मंधाना ने किया बड़ा खुलासा, बताया बल्लेबाजी करने के लिए क्यों नहीं उतरी

नेपाल के खिलाफ जीत के बाद स्मृति मंधाना ने किया बड़ा खुलासा, बताया बल्लेबाजी करने के लिए क्यों नहीं उतरी

नेपाल के खिलाफ जीत के बाद स्मृति मंधाना ने किया बड़ा खुलासा, बताया बल्लेबाजी करने के लिए क्यों नहीं उतरी

भारत और नेपाल के बीच महिला टी20 एशिया कप के ग्रुप ए का आखिरी लीग मुकाबला खेला गया. जिसमें भारतीय टीम ने नेपाल को 82 रन से हराकर मैच अपने नाम कर लिया.

भारतीय टीम ने महिला टी20 एशिया कप में लगातार तीसरे जीत दर्ज करने के साथ ही अपनी जगह सेमीफाइनल में पक्की कर ली. भारत ने अपना आखिरी लीग मुकाबला नेपाल के खिलाफ खेला.जिसमें शेफाली वर्मा के बल्ले से शानदार अर्धशतकीय पारी देखने को मिली.

तो वही भारत की कप्तान स्मृति मंधाना मैच में बल्लेबाजी करने के लिए ही नहीं आई. नेपाल के खिलाफ 82 रनों की बड़ी जीत दर्ज करने के बाद कप्तान मंधाना ने इस बात का खुलासा कर दिया. आखिरी लीग मैच में हरमनप्रीत कौर के आराम दिया गया था और मंधाना को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

स्मृति मंधाना ने मैच के बाद कहा की एक ओपंनिग बल्लेबाज के तौर पर ऐसा काफी कम बार होता है. जब आप को बल्लेबाज करने का मौका ना मिल पाए. मंधाना ने आगे कहा की बाकी बल्लेबाजों को भी खेल की समय की जरुरत होती है. पिछले कुछ मैचों के मध्यक्रम के बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करने का पूरा मौका नहीं मिला पाया था.

हर बल्लेबाज के पास मैच में खेल का समय होना काफी अच्छा रहता है. वही साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में भी मध्यक्रम को ज्यादा मौके नहीं मिले थे. इसलिए नेपाल के खिलाफ मैंने ओपंनिग में बल्लेबाजी करने के लिए नहीं उतरी.

महिला टी20 एशिया कप में ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. तो वही ग्रुप बी में श्रीलंका की टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है लेकिन अभी दूसरी टीम का क्वालीफाई करना बाकी है. भारत ने लीग स्टेज के सारे मैच में जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में पहुंची है.

भारत के पास 8वीं बार एशिया कप जीतने का सबसे शानदार मौका है. भारत का सामना सेमीफाइनल में बांग्लादेश या थाईंलैड के साथ हो सकता है. जिससे मुकाबला जीत के वो बड़ी आसानी से फाइनल में पहुंची सकती है.

स्रोत: India.com