एक झटके में 7 लाख करोड़ की कमाई… शेयर मार्केट ने भर दी निवेशकों की झोली, कहां से मिला टॉनिक?

एक झटके में 7 लाख करोड़ की कमाई… शेयर मार्केट ने भर दी निवेशकों की झोली, कहां से मिला टॉनिक?

एक झटके में 7 लाख करोड़ की कमाई… शेयर मार्केट ने भर दी निवेशकों की झोली, कहां से मिला टॉनिक?
Share Market: शेयर मार्केट में आज जबरदस्त तेजी दिख रही है। बीएसईए सेंसेक्स कारोबार के दौरान 1200 अंक उछल गया जबकि निफ्टी में भी करीब 400 अंक की तेजी रही। खासकर आईटी और मेटल शेयरों में काफी तेजी दिख रही है। आईटी शेयरों के लिए अमेरिका से गुड न्यूज आई है।

नई दिल्ली: शेयर बाजार में बजट में मिले झटकों से उबरते हुए आज लंबी छलांग लगाई। आईटी और मेटल शेयरों में भारी खरीदारी के दम पर बीएसई सेंसेक्स कारोबार के दौरान 1,200 अंकों की छलांग लगाई। इससे बीएसई लिस्टेड कंपनियों का कंबाइंड मार्केट कैप करीब 6.92 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 456.74 करोड़ रुपये हो गया। निफ्टी भी कारोबार के दौरान 350 अंक से अधिक तेजी के साथ 24,800 अंक के ऊपर रेकॉर्ड हाई के करीब पहुंच गया। सेंसेक्स 1.55% बढ़कर 81,260 पर कारोबार कर रहा था। एमफैसिस, एलटीआईमाइंडट्री और इन्फोसिस की अगुवाई में आईटी शेयरों में 7% तक की तेजी आई। आईटी शेयरों में तेजी की वजह अमेरिका से आई गुड न्यूज है।दूसरी तिमाही में अमेरिकी अर्थव्यवस्था उम्मीद से अधिक तेजी से बढ़ी। आईटी कंपनियों के रेवेन्यू में अमेरिका का बड़ी हिस्सेदारी है।

सेंसेक्स के शेयरों में इन्फोसिस, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस ने सूचकांक की तेजी में लगभग 500 अंकों का योगदान दिया। कोटक बैंक, एलएंडटी, आईटीसी, एसबीआई, एचसीएल टेक और टाटा स्टील ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में गुरुवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 2,605.49 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की तथा हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82.53 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट वी. के. विजयकुमार ने कहा कि भारतीय बाजार में चल रही तेजी के इस दौर की खासियत यह है कि यह किसी भी बाधा को पार कर सकती है। बाजार ने चुनाव, बजट और अमेरिकी बाजार में गिरावट से संबंधित की चिंताओं से पार पा लिया है। चॉइस ब्रोकिंग के रिसर्च एनालिस्ट देवेन मेहता ने कहा कि निफ्टी को 24,300 पर समर्थन मिल सकता है, उसके बाद 24,350 और 24,200 पर। उच्च स्तर पर, 24,500 तत्काल प्रतिरोध हो सकता है, उसके बाद 24,550 और 24,600।

स्रोत: नवभारत टाइम्स