पटना । Patna up.
New Amrit Bharat Express : रेल मंत्रालय ने बिहार को राजस्थान और तेलंगाना से जोड़ने वाली दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें दी हैं। रास्ते में मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश को भी इसका फायदा मिलेगा। पटना को तीन पैसेंजर ट्रेनें भी मिली हैं।
darbhanga ajmer amrit bharat express muzaffarpur hyderbad amrit bharat train status passenger trains for patna
रेल मंत्रालय ने दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की घोषणा की है। एक ट्रेन बिहार के दरभंगा से राजस्थान के अजमेर तक का सफर कराएगी। दूसरी ट्रेन बिहार के मुजफ्फरपुर से तेलंगाना के हैदराबाद तक का सफर कराएगी। इन दोनों ट्रेनों का फायदा मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के रेल यात्रियों को भी मिलेगा। इसके अलावा, रेलवे ने बिहार की राजधानी पटना में लोकल ट्रेनों के नए रेलवे स्टेशन की शुरुआत से पहले पैसेंजर ट्रेनों की संख्या बढ़ा दी है।
दरभंगा से अजमेर के लिए नई अमृत भारत एक्सप्रेस के परिचालन की घोषणा की गई है। उद्घाटन ट्रेन दरभंगा से 29 सितंबर को खुलेगी। दरभंगा के बाद कमतौल जनकपुर रोड सीतामढ़ी बैरगनिया रक्सौल सिकटा नरकटियागंज बगहा के रूट पर गोरखपुर होते हुए इटावा के रास्ते अजमेर तक जाएगी। यह ट्रेन कब से रेगुलर चलेगी, इसकी जानकारी अभी नहीं आई है।
मुजफ्फरपुर से हैदराबाद के लिए भी नई अमृत भारत ट्रेन दी गई है। उद्घाटन वाली ट्रेन मुजफ्फरपुर से 29 सितंबर को चलेगी। इसके बाद यह ट्रेन 14 अक्टूबर से मुजफ्फरपुर से शुरू होगी। हैदराबाद के चारला पल्ली स्टेशन से यह पहली ट्रेन 16 अक्टूबर को चलेगी। मुजफ्फरपुर से यह ट्रेन हाजीपुर सोनपुर पाटलिपुत्र दानापुर आरा बक्सर पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रयागराज होते हुए इटारसी के रास्ते चारलापल्ली तक जाएगी।