भोपाल ।
Bhopal: बिहार चुनाव में मध्य प्रदेश कांग्रेस की होगी एंट्री, कई दिग्गजों को मिल सकती है जिम्मेदारी मध्यप्रदेश कांग्रेस के कई वरिष्ठ और प्रभावशाली चेहरों को बिहार विधानसभा चुनाव में भेजे जाने की चर्चा जोरों पर है। जानकारी के मुताबिक बिहार चुनाव को देखते हुए एमपी कांग्रेस के नेताओं की डिमांड दिल्ली तक पहुंच चुकी है।
Bhopal: Madhya Pradesh Congress will enter the Bihar elections, many senior leaders may get big responsibiliti
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी रणनीतिक तैयारियां तेज कर दी हैं। मध्यप्रदेश कांग्रेस के कई वरिष्ठ और प्रभावशाली चेहरों को बिहार भेजे जाने की चर्चा जोरों पर है, जिनकी भूमिका संगठन को मज़बूत करने अहम मानी जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, बिहार चुनाव को देखते हुए एमपी कांग्रेस के नेताओं की डिमांड दिल्ली तक पहुंच चुकी है। जानकारी के मुताबिक पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, पूर्व मंत्री सचिन यादव, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मंत्री ओमकार मरकाम और विधायक आरिफ मसूद जैसे नेताओं को प्रचार और जमीनी रणनीति में उतारा जा सकता है।
पूर्व विधायक कुणाल चौधरी को पहले ही बिहार में सक्रिय कर दिया गया है। उन्हें कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी का सदस्य बनाया गया है, जिसका काम योग्य और विचारधारा – निष्ठ उम्मीदवारों का चयन करना है। पार्टी के सूत्रों का कहना है कि कुणाल चौधरी को बिहार संगठन में नई जान फूंकने की जिम्मेदारी दी गई है।