भोपाल।
MP. Bhopal Crime: राजधानी के निशातपुरा क्षेत्र में शराब के नशे में कार में सोए सराफा कारोबारी का 3.40 करोड़ रुपये का सोना चोरी हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से दो बदमाश हरीश यादव और दीपक को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया। दोनों पुराने अपराधी हैं और नशे में सोए लोगों को निशाना बनाते थे।
Two criminals arrested for stealing gold worth Rs 3.4 crore
राजधानी भोपाल के निशातपुरा थाना क्षेत्र में एक सराफा कारोबारी शराब के नशे में सोने से भरा बैग लेकर सड़क किनारे कार में ही सो गया। दूसरे दिन सुबह जब उसकी आंख खुली तो गाड़ी से करीब 3.40 करोड़ रुपये का तीन किलो 300 ग्राम सोना गायब हो चुका था। पुलिस ने इस मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाश पुराने अपराधी हैं। एक आरोपी के खिलाफ आधा दर्जन तो दूसरे के खिलाफ आठ अपराध पंजीबद्ध हैं।
डीसीपी जोन -4 ने बताया कि न्यू श्री महावीर आदर्श ज्वैलर्स, रिसालदार कॉलोनी छोला मंदिर के संचालक राम बाबू राठौर पिता छोटेलाल राठौर छह अक्टूबर को दुकान के आभूषण लेकर सागर जिले के बीना गए थे। वहां से लौटते समय रात में बारिश अधिक होने के कारण बिक्री नहीं हुई। कार से लौटते समय उन्होंने रात करीब 11 बजे भानपुर स्थित एक ढाबे पर खाना पीना खाकर कार में शराब पी और घर के लिए निकल पड़े। रास्ते मे चक्कर आने लगे तो बेस्ट प्राईस के सामने करोंद में अपनी कार को साइड में खड़ी करके ड्रायवर की सीट पर लेट गया। सात अक्टूबर को सुबह जब नींद खुली तो देखा कि कार से सोने-चांदी के आभूषणों से भरा बैग गायब हो चुका था।
पुलिस को सूचना मिलने के बाद अधिकारियों ने टीम का गठन कर बदमाशों की तलाश में लगाया था। पुलिस आयुक्त ने बदमाशों का पता लगाने के लिए 10 हजार का इनाम भी घोषित किया। इसी बीच, सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर दो संदेही दिखे। 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल के बाद संदेही हरीश यादव और दीपक को हिरासत में लिया गया। दोनों शिव नगर में रहते हैं। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने करोड़ों का सोना चोरी करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने चोरी गया सोने-चांदी के आभूषण से भरा बैग मुख्य आरोपी हरीश यादव के किराए के घर शिव नगर कॉलोनी छोला मंदिर क्षेत्र से बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चांदी के जेवर 803 ग्राम कीमती 1 लाख 20 हजार रुपये तथा नगदी 4 लाख 50 हजार भी जब्त किए हैं।
डीसीपी के अनुसार आरोपी हरीश यादव और दीपक रात के समय आटो से निकलते हैं और ऐसे लोगो को टारगेट करते हैं, जो रोड के किनारे नशे में सो जाते हैं। आरोपी ऐसे लोगों की जेबों तथा सामान को टटोल कर रुपये, मोबाइल, महंगे सामान चोरी कर लेते हैं।