Delhi 9th class student death: 9th Class Student की Painful Death – Suicide की Acting करते वक्त हुआ हादसा, Video में कैद हुई पूरी घटना

नई दिल्ली।

Delhi 9th class student death:

दिल्ली से एक Heartbreaking incident सामने आया है, जहाँ एक 9th class student की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि छात्र suicide की acting कर रहा था, लेकिन ये act एक Tragic Accident में बदल गया। पूरा हादसा mobile camera में कैद हो गया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से viral हो रहा है।

पुलिस के मुताबिक, बच्चे का मकसद खुदकुशी करना नहीं था, बल्कि वह मज़ाक में वीडियो बना रहा था। लेकिन acting के दौरान accident हो गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच (investigation) शुरू कर दी है, वहीं परिवार में मातम पसरा हुआ है।