Ayodhya Deepotsav: अयोध्या में आज बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड, 29 लाख दीयों से जगमग होगी रामनगरी; भव्य अंदाज में सजा राम मंदिर

अयोध्या।

भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या आज एक बार फिर जगमग रोशनी से नहाने जा रही है। दीपावली के अवसर पर आयोजित अयोध्या दीपोत्सव में इस बार वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने जा रहा है। पूरी रामनगरी में लगभग 29 लाख दीये जलाकर नया इतिहास रचा जाएगा।

राम मंदिर और सरयू तट से लेकर पूरी अयोध्या को सजाया गया है। भव्य सजावट, रंगीन रोशनी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण का स्वागत राजसी अंदाज में किया जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे, वहीं लेज़र शो और आतिशबाजी से आसमान भी राममय दिखाई देगा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने विशेष इंतज़ाम किए हैं ताकि लाखों श्रद्धालु शांतिपूर्वक इस भव्य आयोजन का हिस्सा बन सकें।