बड़वानी।
जिले में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने एबी रोड पर शव रखकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई और यातायात कई घंटों तक ठप रहा।
जानकारी के अनुसार, हादसा देर रात हुआ जब युवक बाइक से घर लौट रहा था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने सुबह एबी रोड पर शव रखकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश देकर जाम खुलवाने की कोशिश की। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।














