Anant-Radhika Wedding Card: अनंत-राधिका के वेडिंग कार्ड में है चांदी का मंदिर, वीडियो देख रह जाएंगे दंग

Anant-Radhika Wedding Card: अनंत-राधिका के वेडिंग कार्ड में है चांदी का मंदिर, वीडियो देख रह जाएंगे दंग

Anant-Radhika Wedding Card: अनंत-राधिका के वेडिंग कार्ड में है चांदी का मंदिर, वीडियो देख रह जाएंगे दंग

Anant-Radhika Wedding Card: अनंत-राधिका के वेडिंग कार्ड में है चांदी का मंदिर, वीडियो देख रह जाएंगे दंग

Anant-Radhika Wedding Card: बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी आने वाले 12 जुलाई को अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट संग शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. बता दें अब तक इस कपल ने दो प्री- वेडिंग सेलिब्रेसन किया है जिसमें से एक गुजरात के जामनगर में हुआ तो वहीं दूसरा भारत से दूर इटली के क्रूज में किया गया था. वहीं अब इस कपल के शादी के दिन नजदीक आ रहे हैं औऱ अंबानी परिवार ने हर किसी को कार्ड देना शुरू किया है और इस दौरान अंबानी परिवार कई सारे खास लोगों के घर जाकर न्यौता दे रहा है. इसी बीच में अब अनंत अंबानी की शादी कार्ड जमकर वायरल हो रहा है और इसे देखकर आपका दिमाग घुमा जाएगा.

कार्ड में है चांदी के मंदिर और भगवान

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई 2024 को अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट संग शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं, उनकी शादी का यह जश्न तीन दिनों तक चलेगा. अब, हमें अनंत और राधिका के वेडिंग कार्ड की झलकियां मिली हैं, जो हर तरह से लग्जरी है. सामने आई झलकियों में देखा जा सकता है कि कार्ड को रेड कलर की अलमारी के आकार में बनाया गया है, जिसे अंदर की ओर येलो कलर की एलईडी लाइट से सजाया गया है. इसके अंदर एक चांदी का मंदिर है, जिसमें चारों ओर भगवान गणपति, राधा-कृष्ण और देवी दुर्गा की प्रतिमा है. मंदिर की छत पर छोटी-छोटी घंटियां भी लगी हुई थीं. इसकी एक और खासियत यह है कि इसमें खूबसूरत नक्काशी भी की गई है.

बेहद शानदार है कार्ड

शादी का निमंत्रण पत्र सामने आया है, लाल रंग की अलमारी के आकार में बारीकी से तैयार किया गया यह निमंत्रण पत्र भगवान गणपति, राधा-कृष्ण और देवी दुर्गा से सुसज्जित एक शानदार चांदी का मंदिर दिखाता है. असली चांदी और बेहतरीन नक्काशी से बने इस निमंत्रण पत्र में निमंत्रण कार्ड के साथ एक चांदी का डिब्बा भी शामिल है. यह वास्तव में भव्यता और परंपरा की एक उत्कृष्ट कृति है. इस कार्ड के साथ कई और छोटे कार्ड भी लगे हुए हैं, जिसमें अनंत और राधिका के इनिशियल्स हैं और इसके साथ ही कई गिफ्ट्स भी रखे हुए हैं.

वेडिंग कार्ड में है शानदार गिफ्ट्स

वेडिंग कार्ड में बॉक्स के निचले हिस्से में कुछ शानदार गिफ्ट्स थे, जिसमें जिसमें एक चांदी का डिब्बा, अनंत-राधिका के नाम के पहले अक्षर की कढ़ाई वाला रुमाल और एक हथकरघा दुपट्टा शामिल था, जिसे एक सफेद कपड़े में पैक किया गया था. बता दें कि अनंत-राधिका के वेडिंग कार्ड की झलक दिखाने से पहले बीते सोमवार को नीता अंबानी वाराणसी पहुंची थीं, जहां उन्होंने अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का कार्ड बाबा विश्वनाथ को अर्पित किया.

स्रोत: इंडिया न्यूज़