Ratlam :
Angry Son Attackसरकारी अस्पताल में इलाज में देरी को लेकर एक युवक का गुस्सा इस कदर भड़क गया कि उसने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए हैं।
जानकारी के अनुसार, युवक अपने बीमार पिता को लेकर अस्पताल पहुंचा था। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर और स्टाफ ने समय पर इलाज नहीं किया, जिससे पिता की हालत बिगड़ने लगी। इसी बात से नाराज युवक ने अस्पताल परिसर में हंगामा कर दिया।
मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने जब युवक को शांत कराने की कोशिश की, तो उसने उन पर ही हमला बोल दिया। वीडियो में युवक को पुलिसवालों को धक्का-मुक्की करते और लात-घूंसे मारते हुए देखा जा सकता है।
घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल घायल पुलिसकर्मियों का अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं आरोपी युवक के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।














