Jio Cimena On Armaan-Kritika Intimate Video: अरमान-कृतिका मलिक के इंटीमेट वीडियो पर अब स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा ने अपनी सफाई पेश की है.
Jio Cimena On Armaan-Kritika Intimate Video: बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 ने सोशल मीडिया पर जमकर हल्ला काटा हुआ है और खासकर यूट्यूबर अरमान मलिक जमकर कंटेट दे रहे हैं. कभी अरमान विशाल को थप्पड़ मारकर चर्चा में आ जाते हैं तो कभी अपनी दो शादियों पर कमेंट करके सबको हैरान कर जाते हैं. बता दें अरमान इस शो में अपनी दोनों पत्नियों के संग नजर आ रहे थे. हालांकि उनकी पहली पत्नी पायल फिलहाल शो से बाहर हो गई है और दूसरी पत्नी पायल शो में बनी हुई हैं. इसी बीच में अब अरमान औऱ कृतिका के इंटीमेट होने का एक वीडियो जमकर वायल हो रहा है, जिसकी वजह से जियो सिनेमा को सफाई देनी पड़ी है.
अरमान और कृतिका का रोमांटिक वीडियो
यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दूसरी पत्नी कृतिका के संग घर में है, ऐसे में 18 जुलाई को ओटीटी पर एक फीड सामने आई जिसमें दोनों पती-पत्नी इंटीमेट होते हुए नजर आए. कपल का ये रोमांटिक मोमेंट कैमरे में कैद हुआ. बस फिर क्या था. अगले दिन सोशल मीडिया पर ये क्लिप जमकर वायरल हो रही है औऱ लोग कपल के इस अंदाज को पसंद नहीं कर रहे हैं. वहीं अरमान की पहली पत्नी पायल से भी लोग इसपर जमकर सावल पूछ रहे हैं.
क्या पूरी तरह से फेक है वीडियो
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की एक क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें कृतिका मलिक और अरमान मलिक को कंबल के अंदर इंटीमेट होते दिखाया गया है. ऐसे में मामले को बढ़ता देखकर खुद जियो सिनेमा ने भी इसपर अपना पक्ष रखा है. आधिकारिक बयान जारी कर Jio Cinema के प्रवक्ता ने कहा, ‘हमारे प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किए जाने वाले सभी कंटेंट की क्वॉलिटी को सुनिश्चित करने के लिए, तमाम गाइडलाइन्स को फॉलो किया जाता है. बिग बॉस ओटीटी जिसे JioCinema पर स्ट्रीम किया जा रहा है, उसमें ऐसा कोई भी कंटेंट नहीं था. वायरल क्लिप में अश्लीलता शामिल करने के लिए उसके साथ छेड़छाड़ की गई है और ये फर्जी है। हम जियो सिनेमा की अखंडता और हमारे दर्शकों का भरोसा बनाए रखने के लिए कमिटेड हैं. इस फेक क्लिप को क्रिएट करना और उसे वायरल करना, चिंता का विषय है.’
राजनेतिक पार्टी शिवसेना ने उठाए थे सवाल
मालूम हो, जियो सिनेमा से पहले अरमान की पहली पत्नी पायल ने इंटीमेट वीडियो को फेक बताया था. बता दें इस मामले ने तूल तब पकड़ी जब शिवसेना की प्रवक्ता, सचिव और विधायक मनीषा ने कहा था कि इसमें यूट्यूब इन्फ्लुएंसर ने अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी हैं. साथ ही कहा था कि वह एक्टर्स और शो के CEO को भी गिरफ्तार करने के लिए भी बात करेंगी
स्रोत: India.com