Bundi Rajasthan News: घायल पाकिस्तानी युवक बरामद, पुलिस और खुफिया एजेंसियां अलर्ट पर”

Bundi Rajasthan News: घायल पाकिस्तानी युवक बरामद, पुलिस और खुफिया एजेंसियां अलर्ट पर”

Bundi Rajasthan News: घायल पाकिस्तानी युवक बरामद, पुलिस और खुफिया एजेंसियां अलर्ट पर”

Bundi Rajasthan News: Rajasthan News: घायल पाकिस्तानी युवक मिला, अलर्ट पर पुलिस और बूंदी जिले के केशोरायपाटन में रेलवे लाइन पर घायल अवस्था में एक युवक मिला। सूचना मिलते ही पुलिस उसे केशोरायपाटन अस्पताल लेकर आई। पूछताछ में युवक ने खुद को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के अलामसा गांव का निवासी इरफान पुत्र अल्लाहजीत बताया। हालांकि उसके पास पाकिस्तानी नागरिक होने के कोई दस्तावेज नहीं मिले। युवक के पास से 46,500 रुपए नगदी और 1,920 यूरो विदेशी मुद्रा बरामद हुई है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और सरकारी खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। सीआई हंसराज मीणा के अनुसार युवक अपने आप को ट्रेन से गिरने वाला बता रहा है, लेकिन उसकी बातें संदिग्ध लग रही हैं।
रेलवे लाइन पर घायल पाए जाने के कारण युवक का सिर चोटिल था, जिसका इलाज अस्पताल में कराया गया। घटना की सूचना तुरंत उच्च अधिकारियों को दी गई। केंद्रीय और राज्य खुफिया एजेंसियां आज शुक्रवार को केशोरायपाटन पहुंचकर युवक इरफान से गहन पूछताछ कर रही है। पुलिस और खुफिया एजेंसियां यह जांच कर रही हैं कि युवक भारत में कैसे आया और उसका वीज़ा या पासपोर्ट कहां है। फिलहाल पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया है और गहन पूछताछ जारी है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है, ताकि किसी भी तरह की सुरक्षा संबंधी घटना को रोका जा सके।