Sunil Gavaskar on India Playing XI vs Ireland: टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम 5 जून को आयरलैंड (IND vs IRE Match) के खिलाफ मैच खेलकर अपने अभियान की शुरुआत करेगी. बांग्लादेश के खिलाफ वार्म अप मैच में भारत ने बांग्लादेश को 60 रनों से हराया था. अब टी-20 वर्ल्ड कप में पहला जीतकर भारतीय टीम अपने अभियान का शानदार आगाज करना चाहेगी. भारत और आयरलैंड के बीच मैच नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क में खेला जाएगा, जहां वार्म अप मैच भारत ने खेला था. बता दें कि नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम की पिच को लेकर काफी बातें सामने आ रही है. इसी मैदान पर साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच मैच खेला गया था, पिच पर बल्लेबाजी करना मुश्किल नजर आ रहा है. इरफान पठान ने भी पिच को लेकर अपनी भड़ास निकाली है.
वहीं अब सबसे जेहन में एक ही सवाल है कि पिच की परिस्थिति को देखते हुए भारतीय इलेवन क्या होगी. इसको लेकर भारत के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने अपनी राय दी है. गावस्कर ने आयरलैंड के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी होनी चाहिए इसको लेकर बात की है और ऐसे 11 खिलाड़ियों का चुनाव किया है जिसे पहले मैच में भारतीय XI में शामिल किया जा सकता है. स्टार स्पोर्ट्स पर गावस्कर ने भारत की प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है.
ओपनिंग के लिए कोहली और रोहित, नंबर 3 पर यशस्वी जायसवाल
गावस्कर ने ओपनिंग के तौर पर रोहित शर्मा और विराट कोहली को चुना है. वहीं गावस्कर ने चौंकाते हुए यशस्वी जायसवाल को नंबर तीन के लिए चुना है. यानी गावस्कर ने अपनी प्लेइंग इलेवन में ओपनिंग और नंबर 3 बल्लेबाजी क्रम में बदलाव की संभावना जताई है.
इसके अलावा गावस्कर ने अपनी प्लेइंग इलेवन में सैमसन की जगह पंत पर भरोसा जताया है. वहीं, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे और रविंद्र जडेजा को पूर्व भारतीय कप्तान ने ऑलराउंडर के तौर पर प्लेइंग इलेवन में जगह दी है. वहीं, स्पिन के लिए गावस्कर की पसंद कुलदीप यादव बने हैं.
भारत के पूर्व दिग्गज ने प्लेइंग इलेवन में दो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को जगह दी है, गावस्कर ने चौंकाते हुए वार्म अप मैच के हीरो अर्शदीप को अपनी इलेवन में जगह नहीं दी है. बता दें कि भारत और आयरलैंड के बीच मैच 5 जून को भारत के समय के अनुसार रात 8 बजे से देखा जा सकेगा.
सुनील गावस्कर ने चुनी भारतीय प्लेइंग इलेवन Vs आयरलैंड (Sunil Gavaskar India Playing XI vs Ireland)
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
स्रोत: एनडीटीवी