Indore: इंदौर की कलर फैक्टरी में भीषण आग, केमिकल के ड्रम ब्लास्ट, हुए धमाके

इंदौर ।
Indore: Massive fire at Indore’s paint factory; chemical drums burst, explosions occur

इंदौर के सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार रात एक कलर फैक्टरी में भीषण आग लग गई। फैक्टरी में कलर बनाने के उपयोग में आने वाले केमिकल ड्रमों में भरे थे। जो आग की चपेट में आने के बाद धमाके के साथ फूटे। इस कारण फैक्टरी में आग तेजी से भड़की। पांच घंटे बाद भी आग पर फायर ब्रिगेड काबू नहीं पा सकी। आग बुझाने में सुबह सात बजे तक 100 से ज्यादा टैंकर पानी के लगे। फायर ब्रिगेड के अलावा नगर निगम का अमला भी मौके पर पहुंचा। जेसीबी से फैक्टरी परिसर की दीवार तोड़ी, ताकि चारों तरफ से पानी फेंका जा सके।
सांवेर रोड की एमडीपी फैक्टरी में रात करीब ढाई बजे धुंआ उठता देखा गया। चौकीदार ने फैक्टरी मालिक और फायर ब्रिगेड को काॅल किया। दमकलें मौके पर पहुंचती, तब तक आग विकराल रुप ले चुकी थी। दीपावली के त्यौहार को देखते हुए फैक्टरी में तैयार कलर और कच्चा माल भारी मात्रा में रखा था, जो आग की चपेट में आ गया। आग के कारण करोड़ों रुपये का माल जलकर खाक हो गया। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई गई है। पहले लक्ष्मीबाई और सांवेर रोड के स्टेशन से दमकलें पहुंची, फिर सभी स्टेशनों से दमकल और फायर ब्रिगेड का अमला पहुंचा। आग पर काबू पाने में अमले को परेशानी का सामना करना पड़ा,क्योंकि केमिकल होने के कारण आग तेजी से फैल रही थी। पीथमपुर से भी पांच फोम की गाडि़यां आग बुझाने के लिए मंगाई गई।