IPL 2025 में कितने प्लेयर्स रिटेन कर पाएंगी फ्रैंचाइजी, क्या बरकरार रहेगा इम्पैक्ट प्लेयर नियम? BCCI ने दी बड़ी अपडेट

IPL 2025 में कितने प्लेयर्स रिटेन कर पाएंगी फ्रैंचाइजी, क्या बरकरार रहेगा इम्पैक्ट प्लेयर नियम? BCCI ने दी बड़ी अपडेट

IPL 2025 में कितने प्लेयर्स रिटेन कर पाएंगी फ्रैंचाइजी, क्या बरकरार रहेगा इम्पैक्ट प्लेयर नियम? BCCI ने दी बड़ी अपडेट

IPL 2025 Mega Auction: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने साल 2021 में फ्रैंचाइजियों को ज्यादा से ज्यादा चार खिलाड़ियों को रिटेन करने की इजाजत दी थी.

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के चैंपियन बनने के बाद अब सबकी नजरें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 पर टिकी है. आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) का आयोजन इस साल के आखिर में होना है, लेकिन उससे पहले ही लीग की फ्रैंचाइजियों ने अगले तीन सीजन के लिए ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन करने का अनुरोध किया है. हालांकि सभी 10 फ्रैंचाइजियों की राय अलग-अलग है, लेकिन अधिकतर टीमें पिछले सीजन की तुलना में ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहती है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने साल 2021 में फ्रैंचाइजियों को ज्यादा से ज्यादा चार खिलाड़ियों को रिटेन करने की इजाजत दी थी. लेकिन शर्त ये थी कि इन चार खिलाड़ियों में तीन से ज्यादा भारतीय नहीं हो सकते और दो से ज्यादा विदेशी खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया जा सकता.

आपको बता दें कि बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए रिटेंशन पॉलिसी (retention policy) को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और माना जा रहा है कि बोर्ड की इस महीने के अंत में टीम के मालिकों के साथ एक बैठक होने वाली है, जिसमें किसी अंतिम नतीजे पर पहुंचा जा सकता है. क्रिकबज ने खबर दी है कि कुछ मालिक अभी अपने पारिवारिक मामलों में व्यस्त हैं और जैसे ही सारे उपलब्ध होंगे तब बैठक आयोजित की जाएगी.

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि बीसीसीआई के कार्यवाहक सीईओ और आईपीएल प्रभारी हेमंग अमीन ने हाल ही में अगले तीन साल के लिए नीति और वेतन सीमा पर फ्रैंचाइजियों के विचार जानने के लिए उनके सीईओ के साथ बातचीत की थी. मेगा ऑक्शन का आयोजन इस साल के अंत में होना है.

रिपोर्ट में बताया है कि राइट टू मैच (RTM) कार्डों के इस्तेमाल पर भी राय मांगी गई, जिनका कि 2021 में उपयोग नहीं किया गया था. फ्रैंचाइजियों के साथ इम्पैक्ट प्लेयर नियम (IMP) पर भी बात की गई है. माना जा रहा है कि इम्पैक्ट प्लेयर नियम बरकरार रहेगा.

अधिकतर फ्रैंचाइजियों ने 5 से 7 रिटेंशन का अनुरोध किया है, लेकिन एक टीम ने तो आठ खिलाड़ियों का भी सुझाव दिया है. हालांकि कुछ टीमें प्लेयर का रिटेंशन नहीं चाहती हैं. टीमों के पर्स के बारे में सीईओ से भी सलाह ली गई है. माना जा रहा है कि इस बार सैलरी लिमिट 110-120 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है, लेकिन 20 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी से भी इनकार नहीं किया जा सकता है. फिलहाल ये लिमिट 100 करोड़ रुपये का है.

स्रोत: india.com