ISI का जासूस गिरफ्तार : Pakistani spy Hanif Khan arrested In Jaisalmer

ISI का जासूस गिरफ्तार : Pakistani spy Hanif Khan arrested In Jaisalmer

ISI का जासूस गिरफ्तार : Pakistani spy Hanif Khan arrested In Jaisalmer

जैसलमेर।

Pakistani spy Hanif Khan arrested In Jaisalmer : राजस्थान के जैसलमेर से बड़ी खबर आई है। सीआईडी (CID) इंटेलिजेंस की टीम के हाथ पाकिस्तानी जासूस हनीफ खान लगा है। टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के संपर्क में था। राजस्थान सीआईडी (CID) इंटेलिजेंस ने जैसलमेर से पाकिस्तानी जासूस हनीफ खान को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर भारतीय सेना से संबंधित गोपनीय जानकारियां पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) को भेजने का आरोप है। सीआईडी इंटेलिजेंस ने इस मामले में स्टेट सीक्रेट एक्ट 1923 के तहत मामला दर्ज किया गया है। सीआईडी इंटेलिजेंस की टीम को हनीफ मीर खान (47), निवासी बासनपिर जुनी, थाना सदर, जो वर्तमान में मोहांगढ़, जैसलमेर में रह रहे हैं, की गतिविधियां संदिग्ध लगीं। जांच में पता चला कि वह सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से संपर्क में था।आईजीपी (IGP) सीआईडी (सिक्योरिटी) डॉ. विष्णुकांत ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है और इसकी गहन जांच जारी है। जानकारों कि मानें तो आरोपी से पूछताछ के बाद कई अहम जानकारियां भी सामने निकलकर आ सकती है। हालांकि, ऑपरेशन सिंदुर के बाद से सेना समेत तमाम भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अपनी चौकसी और भी बढ़ा दी है। राजस्थान पुलिस ने किया ये खुलासा राजस्थान पुलिस ने खुलासा किया है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम कर रहा जासूस हनीफ खान, भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित बहला गांव का निवासी है। सीमा क्षेत्र के नजदीक होने के कारण उसे सेना की गतिविधियों तक आसानी से पहुंच हासिल थी।पुलिस जांच में सामने आया कि हनीफ खान के पास महत्वपूर्ण सैन्य ठिकानों और सेना की मूवमेंट से जुड़ी गोपनीय जानकारी थी। यहां तक कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी वह पाकिस्तान में बैठे अपने हैंडलर के संपर्क में था और सेना की मूवमेंट से जुड़ी सूचनाएं साझा कर रहा था। जयपुर स्थित सेंट्रल इंटरोगेशन सेंटर में विभिन्न खुफिया एजेंसियों की पूछताछ और मोबाइल फोन की तकनीकी जांच में यह पुष्टि हुई कि हनीफ खान पैसों के बदले पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI को सामरिक और सैन्य जानकारी उपलब्ध करा रहा था।https://progressivemind.in/usa-h1-b-visa/