FPSB के CEO ने कहा कि प्रोफेशनल्स के लिए जल्द ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किए जाएंगे. देश में 2030 तक एक लाख CFP प्रोफेशनल्स की जरूरत होगी.
देश में बेरोजगारी पर जारी बहस के बीच एक चौंकाने वाला दावा किया गया है. इसमें कहा गया है कि फाइनेंस सेक्टर में 18 लाख नौकरियां हैं, लेकिन ये नौकरियां लेने वाले लोग ही नहीं हैं. ये कहना है, फाइनेंशियल प्लानिंग स्टैंडर्ड बोर्ड (FPSB, India) के CEO कृष्ण मिश्रा का.
उन्होंने बुधवार को कहा कि देश में रोजगार से जुड़ी योग्यता की समस्या है, करीब 18 लाख नौकरियाें के लायक लोग ही नहीं हैं. समाचार एजेंसी PTI से बातचीत में कृष्ण मिश्रा ने केंद्र सरकार के नेशनल करियर सर्विसेज पोर्टल के आंकड़ों का हवाला देते हुए ये बात कही.
बता दें कि FPSB इंडिया, फाइनेंशियल प्लानिंग स्टैंडर्ड्स बोर्ड लि. (FPSB Ltd.) की भारतीय सब्सिडयरी है, जो फाइनेंशियल प्लानिंग प्रोफेशन के लिए ग्लोबल स्टैंडर्ड्स-सेटिंग बॉडी है.
46.86 लाख में 27.5 लाख नौकरी ही ले पाए लोग!
कृष्ण मिश्रा ने कहा, ‘नेशनल करियर सर्विसेज पोर्टल के डेटा के अनुसार पिछले साल देश में वित्तीय सेवाओं में 46.86 लाख नौकरियां सृजित हुईं, जबकि इनमें से केवल 27.5 लाख नौकरियां ही भरी गईं. इससे पता चलता है कि 18 लाख नौकरियों को लेने वाला कोई नहीं था.’
उन्होंने कहा, ‘इस स्थिति के पीछे नौकरी पाने की काबिलियत का न होना, बड़ी वजह है. बैंकों, बीमा कंपनियों, ब्रोकरेज हाउस और म्यूचुअल फंड कंपनियों को हमेशा ट्रेंड लोगों की आवश्यकता होती है.नौकरियां तो हैं, लेकिन लोग उतने काबिल नहीं हैं कि उसे ले सकें.’
प्रोफेशनल्स की मांग ज्यादा, संख्या कम
FPSB के CEO कृष्ण मिश्रा ने कहा, ‘गांधीनगर स्थित गिफ्ट सिटी अगले पांच साल में 1.5 लाख नौकरियां सृजित करेगा. ये नौकरियां ज्यादातर डिस्ट्रीब्यूशन और मैनेजमेंट के सेक्टर में होंगी. इससे सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर्स की काफी मांग होगी.
उन्होंने कहा, यदि आप ऑनलाइन जॉब सर्च करते हैं तो आप पाएंगे कि सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर प्रोफेशनल्स की संख्या बहुत कम है.
कृष्ण मिश्रा ने कहा,
- देश में उपलब्ध सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर्सर्स (CFP) की संख्या की तुलना में करीब 40 गुना अधिक नौकरियां हैं.
- भारत में 2,731 सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर (CFP) प्रोफेशनल्स हैं, जबकि दुनियाभर में इनकी संख्या 2.23 लाख है.
- देश में 2030 तक लगभग 10,000 CFP प्रोफेशनल्स होंगे, जबकि मांग के कारण 1 लाख CFP प्रोफेशनल्स की जरूरत होगी.
- गिफ्ट सिटी में काफी ग्रोथ की उम्मीद है. यहां बैंक और फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर की करीब 628 कंपनियों के ऑफिस हैं.
- गिफ्ट सिटी अगले पांच साल में 1.5 लाख नौकरियां पैदा करेगा. अभी यहां फाइनेंस सेक्टर में 6,000 कर्मी हैं.
‘पर्सनल फाइनेंस को नजरअंदाज किया गया!’
कृष्ण मिश्रा ने कहा, ‘भारत में पर्सनल फाइनेंस को नजरअंदाज किया गया. लोगों ने सोचा कि फाइनेंशियल प्लानिंग केवल बड़े लोगों के लिए है. लेकिन, वास्तव में, फंड मैनेजमेंट, बड़े लोगों के लिए है जबकि फाइनेंशियल प्लानिंग सभी के लिए जरूरी है. हमें फाइनेंशियली शिक्षित होने की जरूरत है.’
ALSO READ
अमेरिका में सबसे ज्यादा कमाई करते हैं भारतीय प्रवासी! चीनी, जापानी हैं पीछे; पाकिस्तान का क्या है हाल?
ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू करेंगे IIM और FPSB
FPSB के CEO ने कहा कि प्रोफेशनल्स के लिए जल्द ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किए जाएंगे. उन्होंने कहा, ‘FPSB इंडिया और भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद (IIM Ahmedabad) ने मंगलवार को फाइनेंशियल प्लानिंग और निवेश सलाहकार सेवाओं में प्रोफेशनल्स के लिए कैपिसिटी बिल्डिंग इनिशिएटिव के तहत एक सीरीज शुरू करने के लिए स्ट्रैटेजिक MoU पर हस्ताक्षर किए हैं.
उन्होंने बताया कि इसके तहत IIM और FPSB मिलकर ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू करेंगे. साथ ही प्रैक्टिकल रिसर्च करेंगे और समसामयिक विषयों पर प्रोफेशनल्स के लिए वर्कशॉप्स भी करवाएंगे.
स्रोत: एनडीटीवी