Madhuri Dixit: माधुरी दीक्षित के पास है ब्लैक आउटफिट का शानदार कलेक्शन, आप भी डालें एक नजर

Madhuri Dixit: माधुरी दीक्षित के पास है ब्लैक आउटफिट का शानदार कलेक्शन, आप भी डालें एक नजर

Madhuri Dixit: माधुरी दीक्षित के पास है ब्लैक आउटफिट का शानदार कलेक्शन, आप भी डालें एक नजर

Madhuri Dixit: 90 के दशक में धक-धक गर्ल के नाम के मशहूर माधुरी दीक्षित न केवल हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस थीं बल्कि कई सुपरस्टार्स से अधिक फीस लिया करती थीं। उनकी हर फिल्म और हर गाना हिट होता है। एक्ट्रेस के कई गाने तो ऐसे हैं, जिनके बिना आज भी कोई पार्टी और संगीत पूरा नहीं होता।

अब जब वो फिल्मों में दिखाई नहीं देती हैं, तब भी उनका जलवा बरकरार है। हर कोई आज भी एक्ट्रेस की एक झलक पाने को बेताब रहता है। लोग उनकी फिटनेस का राज जानना चाहते हैं। उनके लुक्स को देखकर लड़कियां फैशन टिप्स लेती हैं।

वैसे तो उनपर हर आउटफिट जचता है लेकिन धक-धक गर्ल खासतौर में ब्लैक आउटफिट में बेहद कमाल की लगती हैं। यही वजह है कि उनके पास ब्लैक आउटफिट का बेहद ही शानदार कलेक्शन है। आइए आपको भी एक्ट्रेस के ब्लैक आउटफिट का कलेक्शन दिखाते हैं, ताकि आप भी उनके लुक्स से टिप्स ले सकें। Trending Videos

Bollywood actress Madhuri Dixit trendy black outfit collection saree to bodycon dress

माधुरी दीक्षित – फोटो : instagram-Madhuri Dixit

ऑफ शोल्डर ड्रेस

अगर आप माधुरी दीक्षित की ड्रेसेस पर नजर डालेंगी तो उनका ये लुक आपको बेहद पसंद आएगा। इस ब्लैक रंग की ऑफ शोल्डर ड्रेस में माधुरी कमाल की लग रही हैं। इसपर जो फैदर लगा है, वो इस लुक में चार चांद लगा रहा है। 

Bollywood actress Madhuri Dixit trendy black outfit collection saree to bodycon dress

माधुरी दीक्षित – फोटो : instagram-Madhuri Dixit

साड़ी

ब्लैक रंग की साड़ी का क्रेज महिलाओं के सिर चढ़कर बोलता है। माधुरी पर भी ये ब्लैक रंग की शिफॉन साड़ी कमाल की लग रही है। उनकी इस साड़ी के बॉर्डर पर खूबसूरत वर्क है, जिस वजह से इसका लुक प्यारा दिख रहा है। 

Bollywood actress Madhuri Dixit trendy black outfit collection saree to bodycon dress

माधुरी दीक्षित – फोटो : instagram-Madhuri Dixit

गाउन

धक-धक गर्ल का ये ब्लैक गाउन लुक आपको भी खूबसूरत दिखने में मदद कर सकता है। वैसे तो ये गाउन काफी सिंपल है, लेकिन इसके शोल्डर पर बनी डिजाइन और आगे से स्लिट ने इसे बाकी गाउन से अलग कर दिया है। इसके साथ एक्ट्रेस ने अपने बालों को खुला रखा है। 

Bollywood actress Madhuri Dixit trendy black outfit collection saree to bodycon dress

माधुरी दीक्षित – फोटो : instagram-Madhuri Dixit

प्लाजो-शर्ट

इस तरह की शर्ट और प्लाजो हर किसी पर काफी जचता है। माधुरी दीक्षित ने ये आउटफिट कैरी करके अपना खूबसूरत अंदाज दिखाया है। अगर आपको बॉस लेडी लुक पसंद है तो आप भी इस तरह के आउटफिट को अपने कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं। 

Bollywood actress Madhuri Dixit trendy black outfit collection saree to bodycon dress

माधुरी दीक्षित – फोटो : instagram-Madhuri Dixit

को-ऑर्ड सेट

आजकल महिलाओं के बीच को-ऑर्ड सेट का काफी क्रेज है। ये पहनने में तो आरामदायक होते ही हैं, साथ ही में ये देखने में काफी क्लासी लगते हैं। माधुरी का ये ब्लैक और गोल्डन को-ऑर्ड सेट लुक भी काफी अलग और क्लासी लग रहा है। ऐसे में अगर आप चाहें तो ऑफिस की पार्टी में इसे पहन सकती हैं। 

Bollywood actress Madhuri Dixit trendy black outfit collection saree to bodycon dress

माधुरी दीक्षित – फोटो : instagram-Madhuri Dixit

लहंगा

माधुरी के इस लहंगे का ब्लाउज काफी अलग डिजाइन का है। ऐसा हॉल्टर नेक वाला ब्लाउज देखने में भी काफी अच्छा लगता है। इसके साथ माधुरी ने काफी घेर वाला लहंगा पहना है। अगर आप भी चाहें तो शादी-विवाह के लिए ऐसा ब्लैक रंग का लहंगा खरीद सकती हैं। 

स्रोत: अमर उजाला