MP Crime: कलेक्टर की फोटो लगाकर बनाई फर्जी फेसबुक आईडी, भेजा मैसेज पैसों की डिमांड

कटनी।

 कटनी में साइबर ठगों की करतूत ने पुलिस और प्रशासन दोनों को सकते में डाल दिया है। ठगों ने जिले के सबसे बड़े अधिकारी कलेक्टर आशीष तिवारी की फोटो लगाकर फर्जी फेसबुक आईडी बना डाली और उसी अकाउंट से कार्यालय के कर्मचारियों को निशाना बनाते हुए पैसों की डिमांड शुरू कर दी थी। साइबर पुलिस ने फेसबुक हेड ऑफिस कैलिफोर्निया को मेल भेजकर दोनों अकाउंट को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

मामला तब सामने आया जब कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ एक कर्मचारी को फर्जी फेसबुक आईडी से मैसेज आया, जिसमें 35 हजार रुपये की तत्काल मदद मांगी गई। शुरुआत में कर्मचारी को शक हुआ और जब उसने सत्यापन किया तो पता चला कि कलेक्टर साहब की प्रोफाइल का इस्तेमाल किसी अज्ञात साइबर ठग ने किया है। मामले की शिकायत जनसंपर्क अधिकारी मनोज श्रीवास्तव ने माधवनगर थाने में दर्ज करवाई थी, उन्होंने पुलिस को बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने कलेक्टर आशीष तिवारी के नाम और फोटो से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया था। मामले की शिकायत पर माधवनगर पुलिस ने FIR करते हुए साइबर सेल को आरोपी की तलाश के साथ फेसबुक अकाउंट बंद करने की कार्रवाई शुरू किए जाने के निर्देश दिए।

कटनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तेजी से जांच की जा रही है। जल्द ही फर्जी अकाउंट को सीज करने के साथ-साथ आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जाएगी। फेसबुक हेड ऑफिस कैलिफोर्निया को मेल भेजकर उस अकाउंट को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी सरकारी अधिकारी के नाम से आए मैसेज या पैसे की मांग पर भरोसा न करें और तुरंत इसकी जानकारी पुलिस या साइबर सेल को दें।