Navratri : नवरात्रि में छाया ‘माई के झुलनवा’

Navratri : नवरात्रि में छाया ‘माई के झुलनवा’

Navratri : नवरात्रि में छाया ‘माई के झुलनवा’

Navratri : नवरात्रि में छाया ‘माई के झुलनवा’ माई के झुलनवा’ देवी गीत के शुरुआत में देखने को मिलता है कि खेसारी लाल यादव हारमोनियम लेकर मां की मूर्ति के आगे पंडाल में बैठकर उनकी आराधना करते हुए देवी गीत गाते नजर आ रहे हैं। इस गाने को खेसारी ने गाया है और इसके लिरिक्स कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं। वहीं, म्यूजिक अंजनि सिंह ने दिया है और डायरेक्शन की कमान पवन पाल ने संभाली है।
‘माई के झुलनवा’ गीत को सुनने के बाद यूजर कमेंट बॉक्स में इसकी तारीफ कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा कि ये गाना दशहरा पर पक्का बजेगा। एक अन्य ने लिखा कि यह हुआ न देवी गीत। कुल मिलाकर लोग इस गाने की तारीफ कर रहे हैं।
बॉलीवुड में हुई खेसारी की एंट्री
बता दें कि खेसारी लाल यादव अब सिर्फ भोजपुरी सिनेमा के लिए ही गीत नहीं गा रहे, बल्कि उनकी बॉलीवुड में भी एंट्री हो चुकी है। वरुण धवन और जान्हवी कपूर की आने वाली फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में उन्होंने ‘पनवाड़ी’ गाना गाया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।http://ispakistani-spy-hanif-khan-arrested-in-jaisalmer