Raipur में धनतेरस पर भीड़ का फायदा उठाकर jewelari शॉप से ढाई लाख के सोने के दो हार ले उड़ी महिला

रायपुर।

धनतेरस के मौके पर जहां शहर भर में सोना-चांदी की खरीदारी को लेकर बाजारों में जबरदस्त भीड़ रही, वहीं इसी भीड़ का फायदा उठाते हुए एक महिला चोर ने ज्वेलरी शॉप से ढाई लाख रुपये कीमत के दो सोने के हार चुरा लिए।

घटना रायपुर के सदर बाजार क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां एक प्रतिष्ठित ज्वेलरी शॉप में शुक्रवार शाम भारी भीड़ थी। दुकानदार ग्राहकों को संभालने में व्यस्त था, तभी सीसीटीवी फुटेज में एक महिला को शोरूम के डिस्प्ले काउंटर से हार उठाते हुए देखा गया।

दुकान मालिक को जब माल का मिलान करने पर कमी दिखी, तब जाकर चोरी का पता चला। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त कर महिला की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी ने बताया कि “फुटेज में एक महिला साफ तौर पर दिख रही है, जिसने खुद को ग्राहक बताकर दुकान में प्रवेश किया था। जांच के बाद जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।”

पुलिस का मानना है कि महिला संभवतः किसी गिरोह का हिस्सा हो सकती है, जो त्योहारों के दौरान भीड़भाड़ वाले इलाकों में सक्रिय रहता है।

धनतेरस जैसे शुभ पर्व पर इस तरह की चोरी की घटना से ज्वेलर्स समुदाय में चिंता बढ़ गई है। स्थानीय व्यापारियों ने प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने और पेट्रोलिंग तेज करने की मांग की है।