Speed Dating : आज की युवा पीढ़ी सब कुछ जल्दी से जल्दी पा लेने की सोच रखती है। उनकी इस सोच ने उनके लाइफ स्टाइल को बदल कर रख दिया है। तेज रफ्तार के इस दौर में नई पीढ़ी के लिए फास्ट केवल एक शाब्दिक अर्थ नहीं बल्कि रोमांच और आकर्षण का केंद्र बन गया है। शायद इसलिए फास्ट लाइफ पार्टनर उनकी अपेक्षाओं की पहली सीढ़ी है।
बदल चुके हैं डेटिंग के मायने
आज एक दूसरे को जानने के लिए सामान्य डेटिंग ही काफी नहीं बल्कि युवा पीढ़ी के लिए डेटिंग के मायने भी बदल चुके हैं। आज की युवा पीढ़ी सिर्फ खुद को बिंदास और बोल्ड दिखाना ही नहीं चाहती बल्कि वह सब कुछ कर के दिखाती है। यही वजह है कि डेटिंग का मूलमंत्र आज सेक्स अनुभव से जुड़ने लगा है। तारीख, समय और स्थानों का दौर चलता है।
Speed Dating का क्रेज
साथ ही डेटिंग रिजल्ट के लिए भी कोई लंबा इंतजार नहीं करना पड़ता। क्योंकि यह स्पीड डेटिंग है। अगर मिलाप नहीं हो पाया तो बिना दिल के टूटे किसी और के साथ डेटिंग का निमंत्रण फिट कर लिया जाता है। यह बात अलग है कि स्पीड डेटिंग के अलग−अलग सदंर्भ हैं। आज के टीनएजर्स की नजर में गार्डन में बैठना, फिल्में देखना, बाजारों में चहलकदमी और रेस्तरां में एक कोल्ड डि्रंक में 2 स्ट्रॉ कॉल कर बैठे रहना अब पुराने पड़ चुके शगल हैं।
काले ग्लास चढ़ाए कार डेटिंग का हॉट स्पॉट
आज पब्स बार−डिस्को और फार्म हाउस के अलावा काले ग्लास चढ़ाए कार डेटिंग का हॉट स्पॉट हैं। जहां एक पेयर को पहली ही मुलाकात में गलबहियां डालने में कोई एतराज नहीं है। हालांकि उसका प्रतिशत कम है। साथ ही ऐसे लोगों का प्रतिशत भी कम है जो डेटिंग की अपेक्षाओं पर खरे उतरे पार्टनर को आगे चलकर लाइफ पार्टनर बना लेते हैं। इन सारे पहलुओं में खास बात ये है कि लड़कियां−लड़कों से इस मामले में ज्यादा तेज और धुरंधर साबित हो रही हैं।
लड़कियां में नहीं होती लाजवंती की छवि
आज की लड़कियां खुद को लाजवंती की छवि में पेश नहीं करतीं बल्कि आगे चलकर पहल करने और डेट देने का काम करती हैं। इसके लिए उसके पास नए औजार के तौर पर मोबाइल है। जिससे प्रोपोजल और डेट का निमंत्रण बिना किसी हिचक के भेजती हैं। यह जानकर आश्चर्य होगा कि 74.2 प्रतिशत युवक अपनी पसंद की युवतियों से शादी नहीं कर पाते हैं। क्योंकि जब तक वे अपने प्यार का इजहार करें उससे पहले 75 प्रतिशत युवतियां किसी और को इजहार कर चुकी होती हैं।
आज जमाना Speed Dating का है
लड़कियों की बोल्डनेस से लड़कों को झेंपना न पड़ जाए इसलिए प्रपोज करने से पहले वे अच्छी तैयारी कर लेते हैं। आखिर ये सब हो भी क्यों न क्योंकि आज जमाना स्पीड डेटिंग का जो है। मिलो बैठो और किस्मत साथ दे तो 3 मिनट के अंदर ही
अपनी पसंद का लाइफ पार्टनर चुनो। डेटिंग का यह नया फंडा युवक−युवतियों को काफी आकर्षित कर रहा है।
Speed Dating में कोई शर्त नहीं होती
सामान्य डेटिंग से अलग−थलग यह अनूठी डेटिंग है। जिसमें कोई शर्त नहीं होती। 30 की संख्या में युवक−युवतियां किसी पब, हॉल और रेस्तरां में मिलते हैं। हर जोड़े को एक दूसरे के लिए केवल 3 मिनट का टाइम मिलता है। टाइम ओवर होते ही अलार्म बज उठता है और फिर उन्हें अगली 3 मिनट की डेट लेनी पड़ती है।
आज Speed Dating का मतलब तीन मिनट की डेट
इसी तीन मिनट की डेट में विचार, राय और रूचि को जानना शामिल है। अगर दोनों को मेल होगा तो चट मंगनी पट विवाह। स्पीड डेटिंग को लेकर युवा वर्ग में काफी क्रेज है। इसकी लोकप्रियता की सबसे बड़ी वजह है कि यह युवक−युवतियों के जात−बिरादरी के अंदर होती है। जिसमें ज्यादतर अभिभावकों को भी आपत्ति नहीं होती है।