दीपावली और छठ पर्व के बाद अब लोगों की वापसी का दौर शुरू हो गया है। प्रयागराज से दिल्ली और मुंबई रूट की 42 ट्रेनें पूरी तरह फुल हो चुकी हैं। ज्यादातर ट्रेनों में अगले 5 से 7 दिनों तक वेटिंग लिस्ट 100 से ऊपर पहुंच गई है।
त्योहारों के बाद यात्रियों की भीड़ इतनी बढ़ गई है कि राजधानी, दुरंतो और मेल-एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में टिकट मिलना बेहद मुश्किल हो गया है। प्रयागराज जंक्शन से दिल्ली जाने वाली 24 ट्रेनें और मुंबई रूट की 18 ट्रेनें पूरी तरह भर चुकी हैं।
रेल प्रशासन ने बताया कि त्योहारों की भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों को चलाने की तैयारी की जा रही है। इसके बावजूद IRCTC वेबसाइट पर स्लीपर और 3AC कोच में लंबी वेटिंग लिस्ट दिखाई दे रही है।
रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे Tatkal या Premium Tatkal कोटे में टिकट बुक करें और स्टेशन पर अनावश्यक भीड़ से बचें।














